ईरान और इजरायल के बीच पिछले 10 दिन से संघर्ष चल रहा है. दोनों देश एक दूसरे पर लगातार मिसाइले दाग रहे हैं. ईरानी हमले में इजरायल में 150 से ज्यादा लोग घायल हुए, तो वहीं ईरान में अब तक 639 लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों में मिसाइल दाग कर ईरान को सबसे बड़ा झटका दिया है, इन हमलों में ईरान के कई न्यूक्लियर साइंटिस्ट मारे जा चुके हैं.
इज़राइली ग्राउंड फोर्स द्वारा किए गए हमलों में ईरान को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है. यह फोर्स एक शख्स के इशारे पर चलती है. जब वे शख्स हमले का ऑर्डर देता है तब ही इजरायल से ईरान मिसाइल छोड़ी जाती है. इस शख्स का नाम है इसरायल कैट्ज़.
ईरान के नेता को लेकर क्या बोले इजारायल के शिक्षा मंत्री
गुरुवार को सोरोका मेडिकल सेंटर देखने के बाद, इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने बोला कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को "अब और रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती". इसरायल कैट्ज़ इजरायल के रक्षा मंत्री हैं. कैट्स का जन्म इजरायल के तटीय शहर अश्कलोन में हुआ था. साल 1973 में वे सेना में भर्ती हुए थे. उस दौरान उन्होंने पैराट्रूपर के रूप में वहां काम किया था. हालांकि, 1977 में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था. 2022 में वे रक्षा मंत्री बने, इससे पहले वे जनरल थे.
कई विभागों में रहे चुके हैं मंत्री
इसके अलावा वे 1988 में नेसेट के सांसद भी रह चुके हैं. यही नहीं वे, कृषि, परिवहन, खुफिया, वित्त और ऊर्जा विभागों सहित कई मंत्री पद संभाल चुके हैं. साल 2019 में वे इजारयल के विदेश मंत्री भी रह चुके हैं. बात करें पढ़ाई की तो उन्होंने हिब्रू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की है.
aajtak.in