यूपी के कार्यवाहक डीजीपी IPS विजय कुमार कहां दे चुके हैं सेवाएं? जानें पूरा प्रोफाइल

IPS Vijay Kumar Profile: राज्‍य के मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा का आज रिटायरमेंट होना है. इससे पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस और वर्तमान में डीजी विजिलेंस सीबीसीआईडी रहे विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया है.

Advertisement
IPS Vijay Kumar IPS Vijay Kumar

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 31 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

IPS Vijay Kumar Profile: उत्तर प्रदेश पुलिस को एक बार फिर कार्यवाहक DGP मिला है. 1988 बैच के IPS विजय कुमार को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है. राज्‍य के मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा का आज रिटायरमेंट होना है. इससे पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस और वर्तमान में डीजी विजिलेंस सीबीसीआईडी रहे विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया है.

Advertisement

कौन हैं IPS विजय कुमार?
झांसी के रहने वाले विजय कुमार ने सिविल इंजीनियरिंग में BTech की पढ़ाई की है. आईपीएस बने तो बतौर SP पहली पोस्टिंग नवंबर 1989 से नवंबर 1990 तक शाहजहांपुर में रहे. इसके बाद गोरखपुर में एसपी रहे. इस जिम्‍मेदारी पर विजय कुमार नैनीताल और बरेली में तैनात किए गए. ट्रेनिंग का कार्यकाल खत्म हुआ तो बतौर कप्तान विजय कुमार की पहली तैनाती पीलीभीत में हुई. पीलीभीत के बाद विजय कुमार बांदा, महाराजगंज और मुजफ्फरनगर के एसपी रहे. लगभग सवा दो साल गोरखपुर के SSP भी रहे. 

जनवरी 2000 से मई 2002 तक गोरखपुर के एसएसपी भी रहे. गोरखपुर के साथ-साथ इलाहाबाद और लखनऊ एसएसपी विजय कुमार डीआईजी बने. इसके बाद डीआईजी इलाहाबाद रेंज, जीआरपी मेरठ और डीआईजी आजमगढ़, आगरा और गोरखपुर जोन की जिम्मेदारी संभाली. अगस्त 2022 में विजय कुमार को डीजी सीबीसीआईडी और डीएस चौहान के रिटायरमेंट के बाद डीजी विजिलेंस का चार्ज दिया गया. 

Advertisement

विजय कुमार अपने पूरे कार्यकाल के दौरान दो बार वेटिंग में भी रहे. पहली बार बतौर एसपी इलाहाबाद से हटने के बाद 19 सितंबर 2003 से 09 अक्तूबर,यानी  21 दिन वेटिंग में रहे. इसके बाद आईजी रेंज कानपुर से हटने के बाद 1 दिन के लिए वेटिंग में रहे और अगले ही दिन लखनऊ इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर में आईजी बनाए गए.

विजय कुमार वर्तमान में मुकुल गोयल और आनंद कुमार के बाद तीसरे नंबर के सीनियर अधिकारी है. विजय कुमार का जनवरी 2024 में रिटायरमेंट है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दलित अधिकारी होने के चलते विजय कुमार जनवरी 2024 तक कार्यवाहक डीजीपी बने रहेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement