हवाई सफर का मजा कहीं हो न जाए किरकिरा! इन बातों का जरूर रखें ध्यान

प्लेन में आपने कई बार यात्रा की होगी. ऐसे यात्री भी मिले होंगे जिनकी वजह से दूसरों को परेशानी झेलनी पड़ी हो. आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियां बताने जा रहे हैं जो हवाई यात्रा के दौरान आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. आइए जानते हैं हवाई जहाज में सफर करते वक्त किन बातों का जरूर ध्यान रखें.

Advertisement
Don't Make These Mistakes While Travelling in Plane (Representational Image) Don't Make These Mistakes While Travelling in Plane (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

प्लेन में सफर करना कई लोगों को बहुत पसंद होता है. खिड़की के बाहर बादलों को देखना, आसमान से नीचे की ओर देखना ऐसी कुछ चीजें हैं जो लोगों को बेहद आकर्षक लग सकता है. कई लोग जो पहली बार यात्रा कर रहे होते हैं, उन्हें प्लेन में यात्रा का एक्साइटमेंट भी होता है. ऐसे में कई लोग एक्साइटमेंट में कुछ चीजें भूल जाते हैं और जाने-अनजाने कुछ ऐसा करते हैं. जिससे आसपास के लोगों तो परेशानी हो सकती है या खुद अपना मजाक उड़वा सकते हैं. ऐसा नहीं है कि पहली बार यात्रा कर रहे यात्रियों को ही ये सामना करना पड़ता है. कई बार वो यात्री भी ये गलतियां या भूल करते हैं जिसकी वजह से वह मजाक का पात्र बनते हैं या दूसरों को परेशानी पहुंचा सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं जो आपको प्लेन में यात्रा के दौरान याद रखनी चाहिए. साथ ही कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जो आपको कभी भी एयरपोर्ट पर नहीं करनी चाहिए. 

Advertisement

एयरपोर्ट पर लेट न आएं: अगर आप प्लेन से यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी एयरपोर्ट पर लेट न पहुंचे. इससे आपकी फ्लाइट छूटने का खतरा तो होता ही है साथ ही आप की वजह से दूसरे यात्रियों और क्रू मेंबर्स का समय भी बर्बाद होता है. इसलिए जरूरी है कि एयरपोर्ट पर हमेशा सही वक्त पर पहुंचें. 

केबिन बैगेज में उल्टे-सीधे तरीके से न रखें सामान: जैसे ही यात्री प्लेन में घुसते हैं सबसे पहले उनकी नजर उनको मिली सीट के ऊपर बने केबिन बैगेज पर जाती है. वो इस उम्मीद से केबिन बैगेज को देखते हैं कि उसमें अपने साथ लाए सामान को कैसे भी भर सकें. लेकिन आपको ऐसा करने बचना चाहिए. केबिन बैगेज में आपको सलीके से सामान रखना चाहिए. फ्लाइट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जो सामान आप सामने की सीट के नीचे रख सकते हैं, उसे केबिन बैगेज में न घुसाएं. दूसरों के यूज के लिए भी केबिन बैगेज को रखें. 

Advertisement

गलियारे (Aisle) में भीड़ न लगाएं: एक बार प्लेन में चढ़ने के बाद जल्द से जल्द अपनी सीट पर बैठ जाएं. कई बार लोग सीट मिलने के बाद भी गलियारे में खड़े रहकर अपने बैग से सामान निकालते हैं तो कभी बैग को एडजस्ट कर रहे होते हैं. इस वजह से आपके पीछे खड़े लोग, जो अभी भी अपनी सीट पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें परेशानी होती है. अगर आपको अपना बैग सेट करना है या बैग से कुछ निकालना है तो गलियारे से अपनी सीट की तरफ बढ़ें और वहां बैठ कर या खड़े होकर चीजें सेट करें. ऐसा करने से दूसरों का समय बर्बाद नहीं होगा. 

अपनी सीट का चयन सोच-समझकर करें: अगर आपको लगता है कि फ्लाइट के दौरान आप काफी बार उठने वाले हैं तो खिड़की वाली सीट बिल्कुल न लें. ऐसे में आपको गलियारे के पास वाली सीट लेनी चाहिए. अगर आप खिड़की वाली सीट ले रहें हैं और हर थोड़ी-थोड़ी देर में अपनी सीट से उठ कर निकल रहे हैं तो इससे आपके साथ बैठे यात्रियों को परेशानी हो सकती है. 

सीट को पीछे ऐसे करें: अगर आप सोने की कोशिश कर रहे हैं तो अपनी सीट को हल्का पीछे कर सकते हैं. लेकिन कई लोगों में ये आदत देखी जाती है कि वो जग रहे होते हैं और सीधे बैठे होते हैं फिर भी उनकी सीट पीछे होती है. ऐसा करने से आप अपने पीछे वाले यात्री को परेशान कर सकते हैं. वहीं, खाने के टाइम पर आपको सीट पीछे नहीं करनी चाहिए ताकि आपके पीछे बैठा यात्री भी आराम से खा सके और उसके पास भी अच्छा लेग स्पेस हो. 

Advertisement

फ्लाइट अटेंडेंट्स के साथ सही रखें व्यवहार: प्लेन में फ्लाइट अटेंडेंट्स आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. साथ ही वो आपका ध्यान रखते हैं. लेकिन फिर भी कई लोग उनसे गलत ढंग या बदतमीजी से बात करते है. ऐसा बिल्कुल न करें. ऐसा करने से आप एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर नजर आएंगे जिसे लोगों से बातचीत का तरीका नहीं पता है. 

बीच वाली सीट पर बैठे व्यक्ति के लिए होता है आर्मसेट: ये सवाल अक्सर लोगों के दिमाग में रहता है कि आखिर चेयर का आर्मसेट किसके लिए होता है. ये आर्मसेट बीचवाली सीट पर बैठे व्यक्ति के लिए होता है.

विंडोशेड पर कैसे लें निर्णय: जरूरी नहीं है कि अगर आपकी विंडो सीट है तो विंडोशेड को आप अपने हिसाब से एडजस्ट करें. आपको अपने साथ बैठे यात्रियों से भी पूछना चाहिए कि उन्हें विंडोशेड हटाने से एतराज तो नहीं है. अगर आपको हल्की रोशनी चाहिए और साथ वाले व्यक्ति को नहीं तो ऐसे में आप विंडोशेड को आधा ही खोलें. 

एयरप्लेन बोर्ड करने से पहले नशा न करें: जब लोगों को लंबी दूरी की यात्रा करनी होती है तो वो सोचते हैं कि फ्लाइट में नींद लेने के लिए कोई सीडेटिव (Sedative) ले लें ताकि नींद अच्छे से आए. ऐसा करने से आपको बचना चाहिए क्योंकि अगर आप किसी प्रकार के नशे में होंगे तो मुमकिन है कि आप फ्लाइट अटेंडेंट्स द्वारा दिए जा रहे जरूरी निर्देश न सुन पाएं जो आपकी सुरक्षा के नजरिए से ठीक नहीं है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement