अमेरिका की शक्ति का प्रतीक 'बॉल्ड ईगल'... अब आधिकारिक तौर पर बना राष्ट्रीय पक्षी

बॉल्ड ईगल को अमेरिका की शक्ति का प्रतीक माना जाता है. लंबे समय से इसे यहां के राष्ट्रीय पक्षी का आधिकारिक रूप से दर्जा देने की मांग होती रही थी. इसका राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में इस्तेमाल शुरू होने के करीब 250 साल बाद इसे अमेरिका के नेशनल बर्ड का दर्जा दिया गया.

Advertisement
बॉल्ड ईगल (Pexels) बॉल्ड ईगल (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

बॉल्ड ईगल  (Bald Eagle), जो लंबे समय से अमेरिकी शक्ति का प्रतीक माना जाता रहा है, अब आधिकारिक रूप से अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी बन गया है.  दो दिन पहले ही मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक कानून पर हस्ताक्षर कर इसे अमल में लाया और अब इसे अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया है.

जिस कानून के तहत बॉल्ड ईगल को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया,  यह कानून "यूनाइटेड स्टेट्स कोड" में संशोधन करता है. बता दें कि 242 साल पहले ही 1782 में कांग्रेस द्वारा इसे राष्ट्रीय प्रतीक घोषित किया गया था, लेकिन अब इसे विधायी मान्यता भी मिल गई है.

Advertisement

कई महीने पहले पेश किया गया था प्रस्ताव
हॉफ पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यह द्विदलीय बिल सीनेटर एमी क्लोबुचार (डेमोक्रेट-मिनेसोटा), सिंथिया लुमिस (रिपब्लिकन-वायोमिंग), मार्कवेने मुलिन (रिपब्लिकन-ओक्लाहोमा), और टीना स्मिथ (डेमोक्रेट-मिनेसोटा) ने महीनों पहले सीनेट में पेश किया था. यह बिल सर्वसम्मति से कांग्रेस में पारित हुआ.

सीनेटर एमी क्लोबुचार ने क्या कहा?
सीनेटर एमी क्लोबुचार ने बिल के पारित होने के बाद कहा कि बॉल्ड ईगल हमारे देश की स्वतंत्रता और शक्ति का प्रतीक है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि मिनेसोटा में हम गिद्धों के बारे में काफी कुछ जानते हैं. हमारे राज्य में बॉल्ड ईगल की सबसे बड़ी आबादी में से एक है और यहां वाबाशा में नेशनल ईगल सेंटर भी स्थित है. अब हमारे कानून के तहत इन पक्षियों को आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय पक्षी के रूप में मान्यता मिल गई है.

Advertisement

करीब 250 साल से अमेरिका की शक्ति का प्रतीक है ये पक्षी
गौरतलब है कि बॉल्ड ईगल 250 सालों से अमेरिकी शक्ति और स्वतंत्रता का प्रतीक रहा है और इसे आधिकारिक राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा मिलने से अब इसकी महत्ता और बढ़ गई है. इसे कभी भी आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय पक्षी के रूप में नामित नहीं किया गया था, लेकिन आज इस बर्ड को राष्ट्रीय पक्षी माना गया है. बाल्ड ईगल नॉर्थ अमेरिका का पक्षी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement