1st April History: एक अप्रैल के दिन सभी एक दूसरे को बेवकूफ बनाकर अप्रैल फूल डे मनाते हैं. देखा जाए तो इस दिन एक दूसरे को झूठ बोलकर बेवकूफ बनाया जाता है लेकिन भारतीय इतिहास में इस तारीख पर कई सच्ची और अहम घटनाएं दर्ज हैं. देश की राजधानी का कोलकाता से दिल्ली शिफ्ट होना, दूरदर्शन का टीवी पर आना, जैसी कई मुख्य घटनाएं हैं, जिनका साक्षी एक अप्रैल का दिन रहा है. आइए उन्हीं मुख्य घटनाएं के बारे में जानते हैं.
दूरदर्शन बना था टीवी चैनल
90s के जमाने का दूरदर्शन चैनल आज भी हर किसी की याद में है. शाम होते ही सभी टीवी ऑन करके दूरदर्शन देखने बैठ जाया करते थे. साल 1976 से पहले दूरर्दशन और आकाशवाणी रेडियो एक ही हुआ करते थे, उस दौरान इसकी पहुंच देश के कुछ ही शहरों में थी, लेकिन एक अप्रैल 1976 के दिन आकाशवाणी और दूरदर्शन को अलग कर दिया गया था. देश की राजधानी नई दिल्ली में अलग-अलग डायरेक्टर जनरल ने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन का मैनेजमेंट संभालना शुरू कर दिया था. साल 1982 में दूरदर्शन नेशनल ब्रॉडकास्टर बन गया था.
RBI की हुई थी स्थापना
एक अप्रैल की तारीख भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के इतिहास में भी काफी अहम है. आरबीआई की स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम ,1934 के तहत हुई थी. इसने 1 अप्रैल 1935 को अपना परिचालन शुरू किया. शुरुआत में आरबीआई का मुख्यालय कोलकाता में हुआ करता था, जो कि 1937 में मुंबई शिफ्ट हो गया था.
एक अप्रैल से जुड़ी हैें कोलकाता की कई एतिहासिक घटनाएं
एक अप्रैल 1936 को भारत के राज्य बिहार और उड़ीसा की सीमााएं निर्धारित कर दी गई थीं. एक अप्रैल की तारीख देश की राजधानी के लिए भी याद रखी जाती है. यही वो दिन था जब भारत की राजधानी को कोलकाता से अलग करके दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया था.
कोलकाता का भारतीय संग्रहालय भारत का सबसे पुराना संग्रहालय है. इसकी स्थापना 1814 में एशियाटिक सोसायटी की देखरेख में की गई थी. इसके निर्माण से भारत में संग्रहालय आंदोलन शुरू हुआ, जिसने सांस्कृतिक विरासत के विकास में और योगदान दिया है. 1 अप्रैल 1878 को इसे जनता के लिए खोल दिया गया था. कोलकाता कि साउथ पॉइंट स्कूल की स्थापना भी 1 अप्रैल 1954 को की गई थी. साल 1988 में इस दुनिया का सबसे बड़े स्कूल का दर्जा मिला था.
aajtak.in