अनंत अंबानी की शादी में UP के इस शहर का ये दुकानदार बनाएगा चाट, मेन्यू में ये 5 चीजें भी होंगी!

Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी की शादी इन दिनों चर्चा में है. शादी से जुड़ी कई ऐसी बातें सामने आ रही हैं, जिनसे पता चल रहा है कि शादी काफी ज्यादा ग्रांड होने वाली है.

Advertisement
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी चर्चा में है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी चर्चा में है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होनी है. शादी की भारत से लेकर विदेश में भी चर्चा हो रही है. अब सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी रस्मों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. हर कोई जानना चाह रहा है कि शादी में क्या क्या खास है और एकदम अनोखा है. शादी में लग्जरी के साथ ही खाने पर भी खास ध्यान दिया गया है. शादी के मेन्यू में कई डिश शामिल होंगी, जिसमें यूपी की चाट का नाम भी है. बताया जा रहा है कि यूपी की एक फेमस दुकान की चाट अनंत अंबानी की शादी में होगी. 

Advertisement

किस दुकान की चाट होगी?

बता दें कि अनंत अंबानी की शादी में यूपी के बनारस की चाट खिलाई जाएगी. बताया जा रहा है कि ये फेमस चाट बनारस की एक फेमस दुकान काशी चाट भंडार की होगी और यहां के लोग ही वहां चाट सर्व करेंगे. ये वो ही दुकान है, जहां कुछ दिन पहले नीता अंबानी गई थीं. बनारस में नीता अंबानी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ ही काशी चाट भंडार पर भी विजिट किया था और उन्होंने ही शादी में आने के लिए कहा था. 

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए अपने इंटरव्यू में काशी चाट भंडार के मालिक ने बताया, 'नीता अंबानी ने यहां आकर 4 आइटम खाए थे और उन्हें वो काफी पसंद आए थे. उन्होंने शादी में स्टॉल लगाने के लिए इनवाइट किया है और हमारे यहां से टीम शादी में जा रही है. उन्होंने यहां पांच चीजें खाईं थी, जिसमें टिक्की चाट, टमाटर चाट, पालक चाट, कुल्फी आदि शामिल है.साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि नीता अंबानी के यहां आने से उनकी इनकम में काफी बढ़ोतरी हो गई है.'
 
मेन्यू में कौन-कौनसी चाट होगी?

Advertisement

दुकान के मालिक के अनुसार, उन्हें शादी में पांच चाट बनाने का ऑर्डर मिला है और वो शादी में अपनी पांच चाट सर्व करेंगे. उन पांच चीजों में टिक्की चाट, टमाटर चाट, पालक चाट, चना कचौरी और कुल्फी शामिल है, जिन्हें काशी चाट भंडार की ओर से शादी में सर्व किया जाएगा. इसके अलावा भी मेन्यू में कई आइटम हैं. 

100 प्राइवेट प्लेन भी होंगे

अनंत अंबानी की शादी में मेहमानों के लिए 100 से ज्यादा प्राइवेट जेट भी बुक किए गए हैं. बताया जा रहा है कि अंबानी शादी के लिए 3 फॉल्कन-2000  और 100 से ज्यादा प्राइवेट जेट बुक किए गए हैं, जो इस शादी को काफी ग्रांड बनाएंगे.

कई विदेशी आर्टिस्ट ने किया परफॉर्म

हाल ही में एक फंक्शन में अंबानी फैमिली की इस शादी में हॉलीवड सिंगर जस्टिन बीबर ने भी परफॉर्म किया था. बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को है, 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा. इससे पहले 1 मार्च से 3 मार्च तक Anant-Radhika का प्री-वेडिंग इवेंट गुजरात के जामनगर में हुआ, जो दुनियाभर में चर्चा में रहा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement