'पहले दुबई गया, वहां से एजेंट ने अमेरिका भेजा, 45 लाख हुए खर्च...', US से डिपोर्ट हुए आकाशदीप की कहानी

Akashdeep Singh Story: अमेरिका से आए 104 लोगों में आकाशदीप का नाम भी शामिल है. उनके पिता स्वर्ण सिंह का कहना है कि उन्होंने काफी कर्ज करके अपने बेटे को अमेरिका भेजा था.

Advertisement
अमेरिका से आए 104 लोगों में आकाशदीप का नाम भी शामिल है. (फोटो- White House) अमेरिका से आए 104 लोगों में आकाशदीप का नाम भी शामिल है. (फोटो- White House)

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

अमेरिका से अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 104 भारतीय नागरिक अपने देश लौट चुके हैं. इन भारतीयों में पंजाब के रहने वाले आकाशदीप सिंह का नाम भी शामिल है. कुछ दिन पहले ही आकाशदीप को US में अरेस्ट कर लिया गया था और अब उन 104 लोगों के साथ भारत भेजा गया है, जिनके लिए कहा जा रहा है कि उन्होंने अवैध तरीके से अमेरिका में एंट्री ली थी. 

Advertisement

आकाशदीप आज भले ही भारत लौट गया, लेकिन उनके अमेरिका जाने की पीछे एक लंबी कहानी है. सुनते हैं ये कहानी उनके पिता स्वर्ण सिंह से जो भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित राजाताल में रहते हैं.

आकाशदीप के पिता ने आजतक को बताया कि आखिर आकाशदीप के आने पर वो कैसा महसूस कर रहे हैं और आकाशदीप को अमेरिका भेजने के पीछे उनका कितना खर्च हुआ. आकाशदीप के अमेरिका जाने की कहानी बता रहे पिता ने बड़ी मायूसी के साथ कहा कि वो अपने बेटे के आने से खुश तो बहुत हैं, क्योंकि उनका बेटा आखिर आज उनके आंखों के सामने आ रहा है. लेकिन, इसके साथ ही स्वर्ण सिंह ये भी बताते हैं कि उनके अमेरिका जाने तक सफर में उनका काफी पैसा खर्च हो चुका है.

आकाशदीप के आने से काफी खुश हैं

Advertisement

स्वर्ण सिंह बताते हैं, 'आकाशदीप के आने से वो बहुत खुश हैं, लेकिन अब उसके रोजगार की समस्या अहम है. उसे विदेश भेजने में काफी खर्च हुआ था. उसने 2021 में 12वीं की पढ़ाई की थी, इसके बाद में उसने कई परीक्षाएं दी, लेकिन रोजगार की बात कहीं भी नहीं बनी. इसके बाद उसने कनाडा जाने के लिए भी परीक्षा दी, लेकिन वो परीक्षा में पास नहीं हो पाया और वहां नहीं जा पाया. इसके बाद उसने दूसरे रास्ते का सहारा लिया. 

उन्होंने आगे बताया, 'कनाडा ना पाने के बाद वो दुबई चला गया और दुबई में ही उसने एक एजेंट से बात की. उस एजेंट ने आकाशदीप को अमेरिका भेजा था. हालांकि, अब हमारे पास उस एजेंट की कोई जानकारी नहीं है. अमेरिका जाने के बाद अब उस पर ये कार्रवाई हुई.

45 लाख का खर्चा हो गया

अपने खर्चों के बारे में बारे में स्वर्ण सिंह बताते हैं, 'आकाशदीप को विदेश भेजने में 45 लाख से ज्यादा ॉरुपये खर्च हो गए हैं. इसके लिए मैंने अपनी ढ़ाई एकड़ जमीन बेच दी और काफी कर्ज लिया. इसके साथ ही मैंने अपनी मां (आकाशदीप की दादी) की जमीन भी बेच दी थी. इससे हम पर काफी कर्ज हो गया.' साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास जितनी जानकारी है, उसके अनुसार वो भारत तो आ गया है, लेकिन अभी गांव नहीं आया है. अब इस बात से संतुष्टि है कि वो हमारे पास आ रहा है. 

Advertisement

उन्होंने सरकार से अपील की है कि अब आकाशदीप भारत तो आ गया है, लेकिन अब सरकार उनके रोजगार के लिए कुछ करना चाहिए. अब आकाशदीप रोजगार ही उसके लिए बड़ा संकट है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आकाशदीप जनवरी में ही अमेरिका पहुंचा था और यह कार्रवाई हो गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement