नौ महीने तक फरार रहने के बाद पूर्व इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन को 13 दिसम्बर 2003 को पकड़ लिया गया था. सद्दाम का पतन 20 मार्च 2003 को शुरू हुआ, जब संयुक्त राज्य अमेरिका ने उसकी सरकार को गिराने के लिए इराक पर आक्रमण किया. जिसने 20 से अधिक वर्षों तक देश पर नियंत्रण रखा था.
सद्दाम हुसैन का जन्म 1937 में बगदाद से 100 मील दूर तिकरित में एक गरीब परिवार में हुआ था। किशोरावस्था में बगदाद जाने के बाद, सद्दाम अब कुख्यात बाथ पार्टी में शामिल हो गए, जिसका नेतृत्व उन्होंने बाद में किया. उन्होंने कई तख्तापलट की कोशिशों में भाग लिया, आखिरकार जुलाई 1968 में अपने चचेरे भाई अहमद हसन अल-बकर को इराक का तानाशाह बनाने में मदद की.
चचेरे भाई से सद्दाम हुसैन को मिली थी सत्ता
सद्दाम, जो अपने चचेरे भाई के उप राष्ट्रपति के रूप में काम कर चुके थे, उन्होंने 11 साल बाद खुद सत्ता संभाली. अपने 24 साल के कार्यकाल के दौरान, सद्दाम ने अपनी गुप्त पुलिस को अपनी शक्ति की रक्षा करने और देश के नागरिकों के मानवाधिकारों पर विचार किए बिना जनता को आतंकित करने का काम सौंपा. जबकि उनके कई लोग गरीबी का सामना कर रहे थे.
पूरे देश में बनवाए थे 20 से ज्यादा महल
सद्दाम ने पूरे देश में 20 से अधिक भव्य महल बनवाए. कहा जाता है कि सुरक्षा के प्रति जुनूनी, वह अक्सर उनके बीच घूमता रहता था, हमेशा गुप्त स्थानों पर सोता था. 1980 के दशक की शुरुआत में, सद्दाम ने अपने देश को ईरान के साथ आठ साल के युद्ध में शामिल कर लिया, जिसमें दोनों पक्षों के दस लाख से ज्यादा लोगों की जान जाने का अनुमान है.
अपने ही देश के लोगों पर किया था रासायनिक हथियार का प्रयोग
उन पर आरोप है कि उन्होंने संघर्ष के दौरान ईरानी सैनिकों पर नर्व एजेंट और मस्टर्ड गैस का इस्तेमाल किया, साथ ही 1988 में उत्तरी इराक में इराक की अपनी कुर्द आबादी पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया. 1990 में कुवैत पर आक्रमण करने के बाद , 1991 में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने इराक पर आक्रमण किया. इससे तानाशाह की सेना को अपने छोटे पड़ोसी देश को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन सद्दाम को सत्ता से हटाने में विफल रहा.
1990 में अवैध तेल बिक्री का लगा था आरोप
1990 के दशक के दौरान, सद्दाम को रासायनिक, जैविक और परमाणु हथियार बनाने की उनकी क्षमता को कम करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक प्रतिबंधों और हवाई हमलों का सामना करना पड़ा. इराक पर अवैध तेल बिक्री और हथियारों के निर्माण के आरोप लगातार लगे रहे, इस बार सद्दाम और उनके शासन को हटाने के उद्देश्य से संयुक्त राज्य अमेरिका ने मार्च 2003 में फिर से देश पर आक्रमण किया.
अमेरिका के हमले के बाद छिप गया था सद्दाम हुसैन
सद्दाम अमेरिकी आक्रमण के तुरंत बाद छिप गया, अपने लोगों से कभी-कभार ऑडियोटेप के ज़रिए ही बात करता था और उसकी सरकार जल्द ही गिर गई. सद्दाम को अपने शासन के 55 सबसे वांछित सदस्यों की सूची में सबसे महत्वपूर्ण घोषित करने के बाद, संयुक्त राज्य अमेरिका ने पूर्व नेता और उसके सबसे करीबी सलाहकारों की गहन तलाश शुरू कर दी.
तीन महीने पहले मारे गए थे दोनों बेटे
22 जुलाई, 2003 को, सद्दाम के बेटे, उदय और कुसे, जिनके बारे में कई लोगों का मानना है कि वह एक दिन उनके स्थान पर काम करने के लिए तैयार हो रहा था, मारे गए जब अमेरिकी सैनिकों ने उत्तरी इराकी शहर मोसुल में एक विला पर छापा मारा जिसमें वे रह रहे थे.
यह भी पढ़ें: 2 दिसंबर: दुनिया के सबसे बड़े ड्रग माफिया को जब पुलिस ने मार गिराया, नाम था पॉब्लो एस्कोबार
ऐसे पकड़ा गया सद्दाम हुसैन
पांच महीने बाद, 13 दिसंबर, 2003 को, अमेरिकी सैनिकों ने सद्दाम हुसैन को उसके गृहनगर तिकरित से नौ मील दूर, छह से आठ फ़ीट गहरे गड्ढे में छिपा हुआ पाया. एक समय स्वच्छता के प्रति जुनूनी व्यक्ति वहां अव्यवस्थित मिला. उसकी दाढ़ी घनी थी और बाल उलझे हुए थे. उसने विरोध नहीं किया और गिरफ्तारी के दौरान उसे कोई चोट नहीं आई. घटनास्थल पर मौजूद एक सैनिक ने उसे अपने भाग्य के आगे हार मानने वाला व्यक्ति बताया. मुकदमा चलने के बाद 30 दिसंबर 2006 को उन्हें फांसी दे दी गई। लंबी खोज के बावजूद इराक में सामूहिक विनाश के हथियार कभी नहीं मिले.
यह भी पढ़ें: 4 दिसंबर: ऑपरेशन ट्राइडेंट क्या था? क्यों 4 दिसंबर को मनाया जाता है नेवी डे? जानें पूरी कहानी
प्रमुख घटनाएं
13 दिसंबर 1232 - गुलाम वंश के शासक इल्तुतमिश ने ग्वालियर पर क़ब्ज़ा किया.
13 दिसंबर 1937 - चीन और जापान के बीच हुए नानज़िंग के युद्ध में जापानियों की जीत हुई. इसके बाद लंबे समय तक नरसंहार और अत्याचार का दौर चला.
13 दिसंबर 1921 - बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का उद्घाटन 'प्रिंस ऑफ वेल्स' ने किया था.
13 दिसंबर 1921 - वाशिंगटन सम्मेलन के दौरान अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, जापान और फ्रांस के बीच फॉर पॉवर संधि पर दस्तख्त हुये. इसमें किसी बड़े सवाल पर दो सदस्यों में विवाद होने पर चारों देशों से सलाह करने का प्रावधान किया गया.
13 दिसंबर 1920 - नीदरलैंड के हेग में लीग ऑफ नेशंस का अंतरराष्ट्रीय न्यायालय स्थापित.
aajtak.in