Dr Michiaki Takahashi: कौन हैं चिकनपॉक्‍स की वैक्‍सीन खोजने वाले डॉ मिशियाकी ताकाहाशी, गूगल ने बनाया डूडल

Dr Michiaki Takahashi Google Doodle Today: डॉ ताकाहाशी का जन्म 1928 में जापान के ओसाका में हुआ था. वह 1974 की शुरुआत में चिकनपॉक्स के खिलाफ टीका विकसित करने वाले पहले व्यक्ति थे. आज का डूडल टोक्यो स्थित कलाकार तात्सुरो किउची द्वारा बनाया गया है.

Advertisement
Google Doodle Today: Google Doodle Today:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • मेडिकल साइंस की दुनिया में है बड़ा नाम
  • टोक्‍यो स्थित कलाकार ने बनाया है डूडल

Dr Michiaki Takahashi Google Doodle Today: गूगल आज जापानी वायरोलॉजिस्ट डॉ. मिशियाकी ताकाहाशी का जन्मदिन मना रहा है. ताकाहाशी मेडिकल साइंस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं. उनका जन्म 1928 में जापान के ओसाका में हुआ था. वह 1974 की शुरुआत में चिकनपॉक्स के खिलाफ टीका विकसित करने वाले पहले व्यक्ति थे. आज का डूडल टोक्यो स्थित कलाकार तात्सुरो किउची द्वारा बनाया गया है.

Advertisement

ताकाहाशी के चिकनपॉक्स के टीके का नाम 'ओका' है. इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा स्वीकार किया गया था और दुनिया भर में व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है. संक्रामक वायरल रोग और इसके संचरण के गंभीर मामलों को रोकने के लिए डॉ ताकाहाशी का टीका एक प्रभावी उपाय है. यह अब तक दुनिया भर में लाखों बच्चों को लगाया जा चुका है.

डॉ. ताकाहाशी ने ओसाका विश्वविद्यालय से अपनी मेडिकल की डिग्री हासिल की और बाद में 1959 में उन्‍हें ओसाका विश्वविद्यालय के माइक्रोबियल रोग अनुसंधान संस्थान में एक शोधकर्ता के रूप में काम करने का मौका मिला. खसरा और पोलियो वायरस के अध्ययन करने के बाद, उन्‍होंने 1963 में अमेरिका के बायलर कॉलेज में एक रिसर्च फेलोशिप स्वीकार की.

इसी दौरान उनके बेटे को चिकनपॉक्स हो गया. इसके बाद डॉ ताकाहाशी ने इस अत्यधिक संक्रामक बीमारी का मुकाबला करने की दिशा में अपनी विशेषज्ञता को मोड़ दिया और पूरी दुनिया का वैक्‍सीन का तोहफा मिला. डॉ ताकाहाशी की मौत 16 दिसंबर 2013 को दिल का दौरा पड़ने से हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement