देश और दुनिया के इतिहास में 15 दिसंबर

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
The design of the Eiffel Tower Gustave Eiffel The design of the Eiffel Tower Gustave Eiffel

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1852: एफिल टावर बनाने वाले फ्रांसीसी इंजीनियर और आर्किटेक्‍ट गुस्‍ताव एफिल का जन्‍म हुआ था.

1950: लौहपुरुष सरदार वल्‍लभभाई पटेल का निधन हुआ था.

1961: नाजी तानाशाह अडोल्फ हिटलर के यहूदी नरसंहार में व्यवस्थित कत्लेआम के आयोजक आडोल्फ आइषमन को आज के दिन में मौत की सजी सुनाई गई.

Advertisement

1973: अरब इसराइल युद्ध के चलते अरब तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक ने अमरीका को तेल बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया था और साथ ही कई ऐसे क़दम उठाए थे जिनकी वजह से तेल की क़ीमतें तीन डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर अचानक 11 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंचीं.

1976: देश के महान फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया का जन्‍म हुआ था.

2004: ब्रिटेन के गृह मंत्री डेविड ब्लंकेट को साल में इसी दिन इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था क्योंकि उन पर आरोप था कि उन्होंने अपनी एक पूर्व प्रेमिका के बच्चे की आया को वीज़ा जल्दी दिलाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement