हजारों कंपनियों में लाखों इंटर्नशिप के मौके, जानिए क्या है नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल

What is National Internship Portal: यह एक ऐसा पोर्टल हैं जहां आपको गूगल, सिस्को, एनएचएआइ, आइबीएम, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों आदि की इंटर्नशिप में आवेदन कर सकते हैं. यहां राज्य और उनके बड़े शहरों में उपलब्ध इंटर्नशिप पाने के मौकों की जानकारी दी गई है.

Advertisement
AICTE National Internship Portal AICTE National Internship Portal

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

What is National Internship Portal? डिग्री होने के बावजूद अक्सर युवाओं को नौकरी पाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. नौकरी देने से पहले अनुभव देखा जाता है, जिसका ज्यादा अनुभव नौकरी उसकी. पूरी लगन, मेहनत और संघर्ष के बाद प्राप्त होने वाली डिग्री 'रद्दी' मालूम पड़ती है. फ्रेशर्स के लिए रिजेक्शन उम्मीद तोड़ देने वाला पल होता है. इस व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल (National Internship Portal) या राष्ट्रीय इंटर्नशिप पोर्टल को सौंपा गया है.

Advertisement

क्या है नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल?
दरअसल, केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाली अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने एक्सपीरियंस हासिल करने वाली परेशानी देखते हुए नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्च किया था. उम्मीदवार इस पोर्टल की मदद से संबंधित फील्ड में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. internship.aicte-india.org पोर्ट्ल, एक ऐसा पोर्टल है जहां सैकड़ों प्राइवेट और सरकारी कंपनियां इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगती हैं. उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार डिग्री पूरी होने के बाद या सेमेस्टर ब्रेक में भी इंटरर्नशिप हासिल कर सकते हैं.

कई बड़ी कंपनियां देती हैं इंटर्नशिप का मौका
यह एक ऐसा पोर्टल हैं जहां आपको गूगल, सिस्को, एनएचएआइ, आइबीएम, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों आदि की इंटर्नशिप में आवेदन कर सकते हैं. यहां राज्य और उनके बड़े शहरों में उपलब्ध इंटर्नशिप पाने के मौकों की जानकारी दी गई है. इस पोर्टल पर जगह, इंटर्नशिप की अवधि, स्टाइपेंड या इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाला पैसा, आवेदन की आखिरी तारीख,  योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस आदि डिटेल्स दी जाती हैं.

Advertisement

इंटर्नशिप के लाखों मौके
लाखों उम्मीदवार नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल पर आवेदन कर चुके हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री ने इस पोर्टल के बारे में कहा था कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) ने युवाओं की योग्यता और भविष्य की मांगों के अनुसार शिक्षा और कौशल को फिर से उन्मुख किया है. 'राष्ट्रीय इंटर्नशिप पोर्टल पर लगभग 75,000 नियोक्ता हैं, जहां अब तक 25 लाख इंटर्नशिप की आवश्यकताओं को पोस्ट किया जा चुका है.' साथ ही पीएम मोदी ने कंपनियों और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स से पोर्टल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने और देश में इंटर्नशिप की संस्कृति का और विस्तार करने का आग्रह किया था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement