Western Railway Recruitment 2023: रेलवे भर्ती (Railway Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. वेस्टर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा वाले उम्मीदवारों के लिए ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वेस्टर्न रेलवे ग्रुप सी, डी भर्ती 2023-24 नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 64 पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 19 दिसंबर 2023 शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
Railway Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
ग्रुप सी - 21 पद
ग्रुप डी - 43 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 64 पद
शैक्षणित योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार, शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 01/01/2024 को 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. केवल 01/01/1999 और 01/01/2006 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच पैदा हुए उम्मीदवारों को ही आवेदन करना चाहिए.
Western Railway Recruitment 2023 Notification
आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जिसमें बैंक शुल्क काटने के बाद अधिसूचना के अनुसार पात्र पाए जाने वाले उम्मीदवारों को 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व सैनिक/दिव्यांग व्यक्तियों/महिलाओं/अल्पसंख्यक* और आर्थिक पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. अधिसूचना के अनुसार पात्र पाए जाने वालों को इसे वापस करने का प्रावधान है. भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके किया जा सकता है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आरआरसी डब्ल्यूआर की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
aajtak.in