UPSSSC PET 2022 Notice: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (PET) के संबंध में नोटिस जारी किया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नोटिस जारी कर परीक्षा को स्थगित करने की जानकारी दी है. यूपी पीईटी परीक्षा 18 सितंबर, 2022 को आयोजित की जानी थी जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. UPSSSC PET 2022 परीक्षा अब 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.
नोटिस में है ये जानकारी
UPSSSC द्वारा 06 अगस्त को जारी नोटिस के अनुसार, 'आयोग के विज्ञापन संख्या-04, प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी)-2022 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि यूपी पीईटी परीक्षा 2022, जो मूल रूप से 18 सितंबर, 2022 को आयोजित की जानी थी, उसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. अब संशोधित शेड्यूल के अनुसार, PET 2022 का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर, 2022 को किया जाएगा.
कब मिलेगा एडमिट कार्ड
यूपी पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम की डेट से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. इस साल यूपी पीईटी परीक्षा के लिए 37 लाख 63 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. UPSSSC PET परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े ग्रुप C स्तर के हजारों पदों को भरा जाएगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in