UP PET Admit Card 2023: ये रहा यूपी पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका, जरूरी नोटिस जारी

UPSSSC PET 2023 Important Notice: यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा या पीईटी 2023 35 जिलों में 28 और 29 अक्टूबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Advertisement
यूपी पीईटी एग्जाम 28 और 29 अक्टूबर को होगा (सांकेतिक तस्वीर) यूपी पीईटी एग्जाम 28 और 29 अक्टूबर को होगा (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

UPSSSC PET Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर यूपी पीईटी एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की जानकारी दी है. एडमिट कार्ड (UP PET Admit Card 2023) कल यानी 19 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.

Advertisement

जिन उम्मीदवारों ने यूपी पीईटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया है, वे कल यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट  upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीच देख सकते हैं.

UP PET 2023 Admit Card: यहां देखें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर यूपी पीईटी एडमिट कार्ड 2023 डाउलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

यूपीएसएसएससी पीईटी का जरूरी नोटिस-

UP PET Exam 2023 Date: इस दिन होगा एग्जाम
यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा या पीईटी 2023 35 जिलों में 28 और 29 अक्टूबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में करीब 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

क्या है यूपी पीईटी एग्जाम?
यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) उन स्थानीय उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भाग लेना चाहते हैं. इस परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार यूपी की सरकारी नौकरियों की मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए पात्रता हासिल करते हैं. पीईटी स्कोर/प्रमाणपत्र जारी होने की तारीख से 1 वर्ष की अवधि के लिए वैध होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement