UPSSC PET Result 2022 @upsssc.gov.in: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPSSSC PET 2022) की आंसर की जारी हो चुकी हैं और अब उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. जो उम्मीदवार 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित हुई यूपी पीईटी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर अपना एग्जाम रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालिफाई हुए उम्मीदवार राज्य में समूह 'ग' भर्तियों के लिए मेन्स परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
बता दें कि PET के स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवारों को अलग-अलग भर्तियों के लिए आवेदन करने का मौका मिलता है. अब परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को इस बात को लेकर संशय है कि कितने स्कोर पर वे लेखपाल भर्ती 2022 के लिए उपस्थित हो सकेंगे. बीते वर्ष 2021 में लेखपाल पदों के लिए अनारक्षित और OBC कैटेगरी का कट-ऑफ 62.96 रहा था.
वहीं, SC कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 61.8 और ST के लिए 44.71 रहा था. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस वर्ष कट-ऑफ UR और OBC के लिए 64, SC के लिए 62 तथा ST के लिए 45 रह सकता है. यह स्कोर केवल टेंटेटिव है और आधिकारिक कट-ऑफ जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा.
UPSSSC PET Result 2022: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद रिजल्ट टैब को ओपन करें.
स्टेप 3: अब यूपी पीईटी रिजल्ट के लिंक पर क्ल्कि करें.
स्टेप 4: लॉगिन पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 5: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
जानकारी के अनुसार, UPSSSC PET का परिणाम इसी सप्ताह जारी होने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने गुरुवार (20 अक्टूबर) को UP PET की आंसर की जारी की है. परीक्षा के लिए 37 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 25 लाख से अधिक छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in