UPSRTC Recruitment 2022: यूपी रोजवेज में कई साल बाद निकली कंडक्टर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

Sarkari Naukri 2022, UPSRTC Recruitment 2022: यह भर्ती जीत सिक्योरिटी एचआर सर्विसेज, प्रयागराज के अधीन की जा रही है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 191 पद भरे  जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रोडवेज के सेवायोजना पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
UPSRTC Recruitment 2022 UPSRTC Recruitment 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

UPSRTC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, कानपुर क्षेत्र में करीब पांच साल बाद कंडक्टरों की सीधी भर्ती करने जा रहा है. आउटसोर्सिंग के जरिए संविदा पर 100 से ज्यादा कंडक्टरों की भर्ती की जा रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रोडवेज के सेवायोजना पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती जीत सिक्योरिटी एचआर सर्विसेज, प्रयागराज के अधीन की जा रही है. योग्य उम्मीदवार 16 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. पांच साल बाद इस भर्ती से विभाग में कंडक्टरों की कमी दूरी होगी. तय मानदेय और सेवा शर्तों पर योग्य उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 191 पद भरे  जाएंगे.

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) पास और सीसीसी कोर्स कर चुके उम्मीदवार कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए. आउटसोर्सिंग मैनपावर (परिचालक) पद की निर्धारित योग्यता, प्रमाण पत्र, आयु और आरक्षण नियमानुसार है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले योग्य उम्मीदवार, रोडवेज के सेवायोजन पोर्टर जाकर जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें. सभी संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. 

UPSRTC Recruitment 2022 Notification

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement