UPSC NDA 2 Exam 2021 Application: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (UPSC NDA NA II 2021) के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू कर दिए हैं. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन का लिंक लाइव हो गया है. इच्छुक अविवाहित महिला कैंडिडेट्स लास्ट डेट 08 अक्टूबर तक एनडीए/एनए II भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन एप्लिकेशन का लिंक 24 सितंबर से 08 अक्टूबर 2021 शाम 6 बजे तक लाइव रहेगा. इस भर्ती के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वालों को 14 नवंबर 2021 को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. आवेदन करने के लिए महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है. उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मानकों और रिक्तियों की संख्या सरकार से प्राप्त होने के बाद अधिसूचित की जाएगी.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना अनिवार्य है. आयुसीमा 16.5 वर्ष से 19.5 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों को 900 नंबरों की एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके बाद SSB इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. कोई भी अन्य जरूरी जानकारी उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन का लिंक नीचे मौजूद है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in