UPSC IFS Main 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) जारी कर दिया है. IFS Main के लिए डीटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म-I (DAF-I) अब जारी हो गए हैं और 27 नवंबर तक भरे जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in, upsconline.nic.in पर विजिट कर फॉर्म भर सकते हैं. UPSC IFS Main 2020 एग्जाम 28 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. फॉर्म भरते समय, उम्मीदवारों को अपनी पसंद की सर्विस की वरीयताओं के क्रम को भी जरूर भरना होगा.
नियमों के अनुसार, उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत की गई सर्विसेज की प्रायोरिटी फिलिंग में कोई बदलाव की अनुमति नहीं होगी. उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के साथ ही अपनी उच्च शिक्षा, उपलब्धियों, श्रेणी से संबंधित दस्तावेजों आदि से संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.
UPSC IFS DAF Main 2020: फॉर्म भरने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे DAF लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अपनी डीटेल्स के साथ फॉर्म भरें
स्टेप 4: वरीयता भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
Civil Service Main 2020 के रिजल्ट के आधार पर पर्सनालिटी टेस्ट/ साक्षात्कार के लिए क्वालिफाई होने वाले सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से जोन/ राज्य कैडर (आईएएस / आईपीएस) के लिए वरीयता क्रम प्रस्तुत करना जरूरी होगा. जो कैंडिडेट मेन एग्जाम में क्वालिफाई होंगे उनके लिए DAF-II फॉर्म जारी किया जाएगा. कोई भी समस्या आने पर उम्मीदवार सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर फोन कर सहायता मांग सकते हैं.
मेन परीक्षा को कई भागों में विभाजित किया जाएगा - सामान्य अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान प्रत्येक 300 अंकों के लिए होगा. उम्मीदवारों को ऑप्शनल सब्जेक्ट्स की लिस्ट में से दो सब्जेक्ट्स का चयन करना होगा प्रत्येक विषय में 200 अंकों के लिए दो पेपर होंगे। मेन एग्जाम क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू का राउंड 300 नंबरों का होगा जिसमें न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स नहीं होंगे. इस प्रकार मेन और इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों को अंतिम रैंकिंग की गणना के लिए माना जाएगा.
फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें
aajtak.in