UPSC Recruitment 2023: ईपीएफओ में 577 पदों पर भर्ती, आयोग ने जारी किया जरूरी नोटिस

UPSC EPFO Recruitment 2023: यूपीएससी उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए पेन और पेपर टेस्ट और इंटरव्यू आयोजित करेगा. दोनों पदों के लिए अलग-अलग परीक्षा होगी और कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी. पात्रता, आयु सीमा और अन्य सभी जानकारियों के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.

Advertisement
UPSC EPFO Recruitment 2023 UPSC EPFO Recruitment 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

UPSC EPFO Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भर्ती 2023 के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है. आयोग ने जारी नोटिस में कहा है कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए लास्‍ट डेट का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म जमा करने को कहा है. जो उम्‍मीदवार यूपीएससी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अभी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर आवेदन दर्ज कर दें.

Advertisement

आयोग ने जारी किया ये नोटिस
जारी नोटिस में कहा गया, 'सहायक भविष्य निधि आयुक्त और प्रवर्तन अधिकारी-लेखा अधिकारी परीक्षा, 2023: अंतिम मिनट की भीड़ से बचने के लिए कृपया आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जल्दी आवेदन जमा करें.' यह भर्ती अभियान EPFO में 577 सहायक भविष्य निधि आयुक्त और प्रवर्तन अधिकारी/ लेखा अधिकारी पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. आवेदन दर्ज करने की समय सीमा 17 मार्च है.

यूपीएससी ईपीएफओ नोटिफिकेशन के अनुसार, 418 रिक्तियां प्रवर्तन अधिकारी/ लेखा अधिकारी के पद के लिए हैं जबकि अन्य 159 रिक्तियां सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पदों के लिए हैं. यूपीएससी उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए पेन और पेपर टेस्ट और इंटरव्यू आयोजित करेगा. दोनों पदों के लिए अलग-अलग परीक्षा होगी और कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी. पात्रता, आयु सीमा और अन्य सभी जानकारियों के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement