UPSC ESE 2022 Date Announced: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्‍जाम की डेट्स जारी, यहां देखें शेड्यूल

UPSC Engineering Services Exam 2022: जारी शेड्यूल के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा 20 फरवरी, 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. उम्‍मीदवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा में शामिल होंगे.

Advertisement
UPSC ESE 2022 Schedule: UPSC ESE 2022 Schedule:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • दो शिफ्ट में आयोजित होगा एग्‍जाम
  • वेबसाइट पर जारी हुआ पूरा शेड्यूल

UPSC Engineering Services Exam 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्‍जाम (ESE 2022) की डेट्स जारी कर दी हैं. परीक्षा का पूरा शेड्यूल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा 20 फरवरी, 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. उम्‍मीदवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा में शामिल होंगे.

Advertisement

UPSC ESE Selection Procedure:
परीक्षा निम्नलिखित योजना के अनुसार आयोजित की जाएगी:
Stage I: एक प्रीलिम्‍स परीक्षा आयोजित की जाएगी जिससे उम्‍मीदवार मेन्‍स के लिए क्‍वालिफाई होंगे.
Stage II: मेन्‍स परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी.
Stage III: अंत में पर्सनालिटी टेस्‍ट/ इंटरव्‍यू आयोजित किया जाएगा.

इंजीनियरिंग सेवा (प्रीलिम्‍स/ चरण- I) परीक्षा में दो वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय) प्रश्न होंगे जिनके अधिकतम 500 नंबर होंगे. पेपर 1 200 नंबर का होगा और पेपर II 300 नंबर का होगा. जो उम्‍मीदवार इंजीनियरिंग सर्विस एग्‍जाम में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्‍जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. कोई भी अन्‍य जानकारी जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध होगी.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement