UPSC: कंबाइंड जियो साइंटिस्ट के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

UPSC ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जानेें- कैसे करें चेक

Advertisement
UPSC Combined Geo-Scientist and Geologist Exam 2018 UPSC Combined Geo-Scientist and Geologist Exam 2018

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

UPSC Combined Geo Scientist and Geologist Examination, 2018: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट  और जियोलॉजिस्ट के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार , नियुक्ति के लिए कुल 68 उम्मीदवारों को चुना जाएगा. बता दें, आयोग ने पूरे देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 29 जून से 01 जुलाई, 2018 तक लिखित परीक्षा आयोजित की थी.

Advertisement

UPSC Combined Geo-Scientist और Geologist रिजल्ट 2018: ऐसे करें चेक

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2 'Combined Geo Scientist and Geologist Examination, 2018 Final Result' पर जाएं.

स्टेप 3- अब PDF फाइल खुलेगी, अपना रोल नंबर देखें.

स्टेप 4- डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. ( ये है रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक- ( https://upsc.gov.in/sites/default/files/FR-Geol-Exam-2018-Engl.pdf)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement