Exam Date Clash: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की सिविल जज जूनियर डिवीजन पीसीएस-जे प्रीलिम्स और बिहार पीसीएस (Bihar PSC) प्रीलिम्स परीक्षा एक ही दिन होने जा रही है. दोनो परीक्षाएं 12 फरवरी को आयोजित की जानी हैं. ऐसे में एक ही दिन 2 बड़ी परीक्षाएं होने से बड़ी संख्या में उम्मीदवार परेशान हैं. एग्जाम डेट क्लैश होने की वजह से ऐसे उम्मीदवारों को कोई एक परीक्षा छोड़नी पड़ेगी, जिन्होंने दोनो भर्तियों के लिए आवेदन किया हुआ है.
बता दें कि ऑल इंडिया बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित AIEB 2023 परीक्षा 05 फरवरी को आयोजित की जानी है, जो सभी लॉ कैंडिडेट्स के लिए पास करना अनिवार्य है. जो उम्मीदवार यूपी पीसीएस की सिविल जज जूनियर डिवीजन परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे बिहार लोक सेवा आयोग की प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
बिहार लोक सेवा आयोग ने पिछले सप्ताह नोटिस जारी कर छात्रों को हिदायत दी है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करते पाए जाने पर 5 साल तक का बैन लगा दिया जाएगा. परीक्षा में इस वर्ष नकल रोकने के लिए बेहद कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. एग्जाम में नकल करते हुए या इलेक्ट्रिक डिवाइस के साथ पकड़े जाने पर उम्मीदवारों को 5 साल के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा.
aajtak.in