UP Police SI, ASI Recruitment 2021: यूपी पुलिस सब-इंस्‍पेक्‍टर भर्ती के लिए 15 मई से नहीं होंगे आवेदन, डेट्स में हुआ बदलाव

UPPRPB UP Police SI, ASI Recruitment 2021: पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मई से शुरू होनी थी मगर अब बोर्ड ने इसे आगे बढ़ा दिया है. आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर बोर्ड ने एप्लिकेशन की डेट्स अब 01 जून से 30 जून तक कर दी हैं.

Advertisement
UP Police SO, ASI Recruitment 2021: UP Police SO, ASI Recruitment 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • एप्लिकेशन की प्रक्रिया पहले 15 मई से शुरू होनी थी
  • उम्‍मीदवार 01 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

UPPRPB UP Police SI, ASI Recruitment 2021: उत्‍तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस विभाग में सब-इंस्‍पेक्‍टर, असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर भर्ती के लिए एप्लिकेशन की डेट्स में बदलाव कर दिया है. पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मई से शुरू होनी थी मगर अब बोर्ड ने इसे आगे बढ़ा दिया है. आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर बोर्ड ने एप्लिकेशन की डेट्स अब 01 जून से 30 जून तक कर दी हैं.

Advertisement

UP Police SI, ASI Recruitment 2021: ये हैं नई डेट्स 

  • रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने की डेट- 01 जून 2021
  • रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट- 30 जून 2021
  • एप्लिकेशन फीस जमा करने की लास्‍ट डेट- 30 जून 2021
  • एप्लिकेशन सब्मिट करने की लास्‍ट डेट- 30 जून 2021

कुल 1277 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है, जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है. सभी पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता और आयु सीमा अलग अलग है. उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारिरिक परीक्षा और स्क्लि टेस्‍ट के आधार पर किया जाएगा. उम्‍मीदवारों को 400/- रुपये की एप्लिकेशन फीस जमा कर अपना आवेदन दर्ज करना होगा. उम्‍मीदवार अन्‍य सभी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में चेक करें.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement