UPPCL Admit Card 2022 released: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी सिविल (AE Civil), कैंप असिस्टेंट ग्रेड III और पर्सनल ऑफिसर भर्ती 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इन यूपीपीसीएल भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (UPPCL Admit Card) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
UPPCL Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'vacancy-results' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां जिस भर्ती के लिए आवेदन किया था, उसके एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
वैकेंसी डिटेल्स
असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी सिविल (AE Civil) - 14 पद
कैंप असिस्टेंट ग्रेड III - 25 पद
पर्सनल ऑफिसर - 05 पद
बता दें कि यूपीपीसीएल की इन भर्तियों के लिए परीक्षाएं अक्टूबर और नवंबर 2022 में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा की सटीक तरीख और समय की जानकारी एडमिट कार्ड पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर पर्सनल डिटेल्स जैसे रोल नंबर, माता-पिता का नाम, अपना नाम, एग्जाम सेंटर का पता, रिपोर्टिंग टाइम और जरूरी दिशा-निर्देश आदि को ध्यान से पढ़ें. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
aajtak.in