यूपी बोर्ड के 10वीं के नतीजे आ गए हैं. वहीं, कई अन्य राज्यों ने भी कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जुलाई में सीबीएसई बोर्ड दसवीं के नतीजे घोषित होंगे. दसवीं के रिजल्ट में 90 से ज्यादा प्रतिशत वाले छात्रों के अलावा एक बड़ा प्रतिशत ऐसे छात्रों का होता है जिनका पर्सेंटेज 80 या 80 से कम होता है. कम प्रतिशत के साथ रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि वो कक्षा 11 में कौन सी स्ट्रीम लें. अगर आप भी स्ट्रीम को लेकर कन्फ्यूज हों तो एक्सपर्ट से जानें कि कैसे आप 11वीं के लिए स्ट्रीम का चयन कर सकते हैं.
रिजल्ट आने से पहले ही आपको पता होता है कि आपको सबसे ज्यादा कौन सा विषय पसंद है. कई बच्चे मन ही मन ये तय कर चुके होते हैं कि उन्हें करियर कहां बनाना है, कई बच्चों को तो खेल या किसी अन्य फील्ड में बहुत रुचि होती है. लेकिन घरवालों या दोस्तों से सलाह लेकर वो अपने लिए स्ट्रीम चुन लेते हैं. इससे उन्हें आगे भी पढ़ाई में अच्छा स्कोर कर पाना मुश्किल होता है. इसलिए अपनी स्ट्रीम का चुनाव करने से पहले ये जरूर समझ लें कि आपकी रुचि किस सब्जेक्ट में है. आप भविष्य में क्या बनना चाहते हैं. उसी हिसाब से आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस का स्ट्रीम चुनें.
अपने टीचर्स से करें बात
एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल, मयूर विहार में शिक्षक व एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज राजीव झा कहते हैं कि हमारे देश में बच्चों को सबसे ज्यादा डॉक्टर-इंजीनियर या आईएएस बनने के लिए प्रेरित किया जाता है. ऐसे में बच्चे भी सोचते हैं कि कॉमर्स और साइंस में फ्यूचर का अच्छा स्कोप है लेकिन आर्ट्स में नहीं है. लेकिन ऐसा कतई नहीं है. हर सब्जेक्ट में फ्यूचर है. इसलिए अपने लक्ष्य के लिए आपको किस सब्जेक्ट को पढ़ने से मदद मिलेगी, पहले ये जानें. कई बार आप से ज्यादा आपके शिक्षक जानते हैं कि आप किस सब्जेक्ट में आगे पढ़ें तो आप बेहतर कर पाएंगे. इसलिए आपको अपनी स्ट्रीम चुनने के लिए अपने शिक्षक की भी मदद लेनी चाहिए.
करियर काउंसलर की ले सकते हैं मदद
आपके फ्यूचर के लिए कौन-सी स्ट्रीम बेस्ट हो सकती है, इसके लिए आप करियर काउंसलर का भी सहारा ले सकते हैं. वे आपसे आपकी रुचि के विषयों के बारे में पूछेंगे. आपकी रुचि के हिसाब से ही वो आपको आगे के करियर के लिए गाइड कर सकते हैं, इससे आपको आगे के लिए डिसिजन लेने में मदद मिलेगी. अगर आपके 10वीं में 90% मार्क्स आए हैं, वहीं इन नम्बर से आपको आसानी से साइंस और कॉमर्स मिल सकती है, लेकिन आपका इंटरेस्ट आर्ट्स में है तो बिना लोगों की परवाह किए आर्ट्स को चुनें. क्योंकि आप जानते है जितना बेहतर आप आर्ट्स में कर पाएंगे उतना आप साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में नहीं कर पाएंगे.
aajtak.in