शिक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर 1 करोड़ 15 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी वाली नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नेचुरल साइंसेस सेक्टर की साइंस वर्ल्ड एकेडमी (TWAS) में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर आवेदन मांगे गए हैं. यूनेस्को द्वारा इस पद पर निकाली गई भर्ती की नियुक्ति इटली के ट्राइस्टे शहर में होगी.
1.15 करोड़ रुपये सैलरी पैकेज
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों का सालाना वेतन लगभग 138,996 अमेरिकी डॉलर यानी 1.15 करोड़ रुपये होगा. यूनेस्को एक व्यापक वेतन पैकेज प्रदान करता है, जिसमें 30 दिनों की वार्षिक छुट्टी, पारिवारिक भत्ता, चिकित्सा बीमा और पेंशन योजना जैसे लाभ शामिल हैं. ध्यान रहे कॉन्ट्रेक्ट की अवधि दो वर्ष है.
3 जनवरी तक करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार यूनेस्को करियर पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार योग्य उम्मीदवार केवल 3 जनवरी 2024 तक ही आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कृपया यूनेस्को करियर वेबसाइट पर जाएं. प्रस्तुत आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकता है.
कौन कर सकता है आवेदन?
TWAS में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के लिए उम्मीदवार का नेचुरल साइंस में पीएचडी होना जरूरी है. इसके अलावा इंटरनेशनल लेवल पर साइंटिफिक रिसर्च और एडमिनिस्ट्रेशन में कम से कम 15 साल का प्रोफेशनल वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए, मानव संसाधन और वित्त प्रबंधन में अनुभव के साथ वैज्ञानिक वातावरण में प्रदर्शित नेतृत्व अनुभव, सरकारों या प्राइवेट सेक्टर, इंटरनेशनल फंडिंग और टेक्निकल असिस्टेंस ऑर्गनाइजेशन और एजेंसियों में वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए. उम्मीदवार को अंग्रेजी लैंग्वेज (बोलने और लिखने) की अच्छी नॉलेज भी होनी चाहिए.
जानिए कैसे होगा सेलेक्शन
योग्य आवेदकों का मूल्यांकन रिक्ति सूचना के मानदंडों पर आधारित है, और इसमें टेस्ट और/या असेसमेंट के साथ-साथ योग्यता-आधारित इंटरव्यू भी शामिल हो सकता है. यूनेस्को उम्मीदवारों के असेसमेंट और एव्यूलैशन वीडियो या टेलीकांफ्रेंस, ई-मेल आदि का उपयोग करता है. कृपया ध्यान दें कि केवल चयनित उम्मीदवारों से ही आगे संपर्क किया जाएगा और अंतिम चयन चरण में उम्मीदवारों को प्रदान की गई जानकारी के आधार पर संदर्भ जांच की जाएगी.
aajtak.in