SI Recruitment 2022: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर, गुलमनायक एवं फायर ऑफिसर II के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 221 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 21 फरवरी 2022 है. इच्छुक कैंडिडेट पात्रता मानदंड, जरूरी डेट्स, एग्जाम पैटर्न आदि की जानकारी जारी नोटिफिकेशन में चेक करें और आवेदन दर्ज कर दें.
SI Recruitment 2022: जारी पदों का विवरण
सब-इंस्पेक्टर - 65 पद
सब-इंस्पेक्टर इंटेलिजेंस - 43 पद
गुलमनायक - 89 पद
फायर ऑफिसर II - 24 पद
कुल 221 पद
SI Recruitment 2022: जरूरी डेट्स
नोटिफिकेशन जारी होने की डेट - 03 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट - 08 जनवरी 2022
आवेदन करने की लास्ट डेट - 21 फरवरी 2022
उम्मीदवारों का चयन 4 स्टेप की भर्ती प्रक्रिया से होगा. कैंडिडेट्स को एक लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगा. आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. पदानुसार 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के पात्र हैं. आयुसीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित है. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 44,900/- से लेकर 1,42,400/- रुपये तक मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार नोटिफिकेशन में देखें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in