UGC NET Phase 3 Admit Card 2022 Out: यूजीसी नेट फेज़ 3 एडमिट कार्ड जारी, फौरन करें डाउनलोड

UGC NET Phase 3 Admit Card 2022 @ugcnet.nta.nic.in: NTA 03 मार्च से 06 मार्च, 2023 के बीच 8 विषयों के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2022, फेज़ III परीक्षा आयोजित करेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सेशन के अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसके प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा के लिए उपस्थित हों. 

Advertisement
UGC NET Phase 3 Admit Card 2022 UGC NET Phase 3 Admit Card 2022

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

UGC NET Phase 3 Admit Card 2022 @ugcnet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 01 मार्च, 2023 को यूजीसी नेट फेज़ 3 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार यूजीसी नेट फेज़ 3 परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic पर विजिट कर अभी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

NTA 03 मार्च से 06 मार्च, 2023 के बीच 8 विषयों के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2022, फेज़ III परीक्षा आयोजित करेगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सेशन के अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसके प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा के लिए उपस्थित हों. 

Advertisement

UGC NET Phase 3 Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध फेज 3 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें और सब्‍मिट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 5: एडमिट कार्ड चेक करें और एक प्रिंट आउट निकाल लें.

परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट और वैध फोटो पहचान पत्र के साथ एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचें. परीक्षा के संबंध में अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड पर चेक कर सकते हैं. कोई भी अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा.

एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement