UGC NET December 2023 Registration Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकता है. यूजीसी नेट परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार यूनिवर्सिटी या कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और जूनियर रीसर्च फेलोशिप के लिए योग्यता प्राप्त करते हैं. परीक्षा के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवार वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकेंगे.
दरअसल, एनटीए साल में दो बार जून और दिसंबर में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) परीक्षा आयोजित करता है. जून 2023 की परीक्षा जुलाई में आयोजित की गई थी और परिणाम 25 जुलाई 2023 को जारी किया गया था. अब उम्मीदवारों को यूजीसी नेट दिसंबर शेड्यूल का इंतजार है.
एनटीए अमुमन परीक्षा से दो महीने पहले एग्जाम शेड्यूल जारी करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करता है. उम्मीद की जा रही है कि एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2023 एग्जाम का शेड्यूल इस महीने (सितंबर) में जारी कर सकता है. एग्जाम शेड्यूल के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. हालांकि एनटीए ने अभी यूजीसी नेट से संबंधित कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
UGC NET December 2023 Registration: यहां देखें ऑनलाइन आवेदन का तरीका
स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद एनटीए यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 1: उसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 1: पोर्टल पर खुद का रजिस्ट्रेशन करने बाद आईडी और पासवर्ड के साथ अपने अकांउट में लॉग इन करें.
स्टेप 1: आवेदन पत्र भरने के ऑप्शन पर जाकर मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.
स्टेप 1: अब पासपोर्ट साइज फोटो और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
स्टेप 1: फीस जमा करें और कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
UGC NET 2023: इतने होंगे क्वालीफाइंग मार्क्स
यूजीसी नेट परीक्षा में इस परीक्षा में दो पेपर शामिल होते हैं. जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टिपल चॉइस प्रश्न होते हैं. पेपर के बीच में किसी तरह का कोई ब्रेक नहीं मिलता. परीक्षा की कटऑफ और नतीजे एक साथ जारी किए जाते हैं. NTA 'केवल असिस्टेंट प्रोफेसर' और 'असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF)' के लिए कट-ऑफ प्रतिशत और कट-ऑफ स्कोर के रूप में दो अलग-अलग कटऑफ लिस्ट जारी करता है.
यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंक अनारक्षित कैटेगरी के छात्रों के लिए 40 प्रतिशत और ओबीसी-एनसीएल/पीडब्ल्यूडी/एसटी/एससी उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत है. एक बार यूजीसी नेट आंसर की और रिस्पांस शीट जारी होने के बाद, उम्मीदवार मार्किंग स्कीम का उपयोग करके अपने स्कोर की गणना कर सकेंगे. प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0 अंक गिना जाता है. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं होती.
aajtak.in