UGC NET 2021 Exam Date: यूजीसी नेट एग्‍जाम की रिवाइज्‍ड डेट्स, एडमिट कार्ड, यहां कर पाएंगे चेक

UGC NET 2021 Exam Date, Admit Card Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्‍द ही यूजीसी नेट जून 2021 (UGC NET 2021 )और यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (UGC NET 2020 ) दोनों की तारीख की घोषणा एक साथ कर सकती है. ये परीक्षाएं कैंसिल हो गईं थी. कोरोना इसकी एक बड़ी वजह था.

Advertisement
UGC NET 2021 New Exam Dates UGC NET 2021 New Exam Dates

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • यूजीसी नेट की परीक्षा हुई थी कैंसिल
  • 81 विषयों में पूरे देश में होगी परीक्षा

UGC NET 2021 Exam Date, Admit Card Update: यूजीसी नेट की नई परीक्षा तारीखों के बारे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) जल्‍द ही घोषणा कर सकती है. कुल मिलाकर ये परीक्षा 81 विषय में होगी, जिसके बाद प्रतियोगी असिस्‍टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप (Junior Research Fellowship: JRF) दोनों या केवल असिस्‍टेंट प्रोफेसर होने के लिए पात्र होंगे.

यूजीसी नेट की परीक्षाओं के लिए छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. एग्‍जाम को अगली डेट्स तक के लिए स्‍थगित किया गया है जिसके बाद से अब तक नया शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. परीक्षा पहले 17 अक्‍टूबर से 25 अक्‍टूबर तक आयोजित की जानी थीं.

Advertisement

NTA हेल्‍पलाइन से पाएं हर जानकारी: परीक्षा का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स  के लिए यूजीसी की् ओर से जो ताजा नोटिस जारी किया गया है. इसके अनुसार कैंडिडेट किसी भी अपडेट के लिए NTA की वेबसाइट www.nta.ac.in पर नजर रखें. अगर किसी कैंडिडेट को परीक्षा को लेकर कोई सवाल या उसे कोई स्‍पष्‍टीकरण चाहिए तो तो वह NTA HelpDesk  011- 40759000 पर संपर्क कर सकता है. इसके अलावा वह ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भी भी भेज सकता है. 

यूजीसी नेट परीक्षासाल में दो बार होती थी, लेकिन कोरोना के कारण जून 2021 में होने वाली परीक्षा में देरी हुई है. वहीं दिसंबर 2020 और जून 2021 की यूजीसी नेट परीक्षा को अब एक साथ कराने का फैसला किया गया है. कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement