TS LAWCET, PGLCET Results 2020: तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TSLAWCET) और तेलंगाना स्टेट पीजी लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TSPGLCET) 2020 के नतीजे 06 नवंबर को जारी किए गए हैं. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट tsche.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
LAWCET, PGLCET की परीक्षाएं 09 अक्टूबर को आयोजित की गई थीं जिनके रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. यह परीक्षा उस्मानिया विश्वविद्यालय द्वारा तेलंगाना के विभिन्न लॉ कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 3 से 5 साल के LLB रेगुलर कोर्स और 2-वर्षीय LLM कोर्स के लिए आयोजित की जा रही हैं.
एग्जाम ऑनलाइन माध्यम में आयोजित किया गया था. एग्जाम में तीन सेक्शन थे - सामान्य ज्ञान और मानसिक क्षमता; सामयिकी; और कानून के अध्ययन के लिए योग्यता. विश्वविद्यालय ने किसी उम्मीदवार की योग्यता तय करने के लिए एक TS LAWCET टाई-ब्रेकर नियम भी निर्धारित किए हैं. यदि एक से अधिक उम्मीदवार एक समान TS LAWCET अंक प्राप्त करते हैं तो टाई-ब्रेकर नियम के तहत रैंक दी जाएगी.
अपना रैंक कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें
aajtak.in