Bihar STET Age Limit: बड़ी राहत, अधिक उम्र वालों को एसटीईटी के लिए मिली 4 साल की छूट

Bihar STET Age Limit: बिहार बोर्ड (BSEB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में चार साल की छूट दिए जाने की जानकारी दी है. बीएसईबी ने कहा कि ऐसा पटना उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद किया गया है. 

Advertisement
उम्मीदवार 2 सितंबर शाम 5 बजे तक बिहार STET फॉर्म भर सकते हैं (सांकेतिक तस्वीर) उम्मीदवार 2 सितंबर शाम 5 बजे तक बिहार STET फॉर्म भर सकते हैं (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

Bihar STET Age Limit: बिहार में सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2023 की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) सभी कैटेगरी के युवाओं को बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आयु सीमा में चार साल तक की छूट देने की घोषणा की है. इसके साथ ही, बिहार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा से वंचित किए गए उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी गई है.

Advertisement

बिहार बोर्ड (BSEB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में चार साल की छूट दिए जाने की जानकारी दी है. बीएसईबी ने कहा कि ऐसा पटना उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद किया गया है. 

न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद की एकलपीठ ने शंभू कुमार एवं अन्य की ओर से दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह आदेश अंतिम नहीं है. राज्य सरकार और परीक्षा समिति की ओर से जवाबी हलफनामा दायर किए जाने के बाद सभी पक्षों की सुनवाई के बाद जो भी फैसला होगा, वह लागू होगा. कोर्ट ने परीक्षा समिति को आवेदन पत्र स्वीकृत करने के लिए नोटिस प्रकाशित करने सहित आवेदन पत्र स्वीकृत करने के लिए कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

आयु में छूट पेपर 1 और पेपर 2 दोनों उम्मीदवारों पर और 1 अगस्त, 2019 से 1 अगस्त, 2023 की अवधि के दौरान (अधिक आयु वाले उम्मीदवारों) पर लागू होगी. ऐसे उम्मीदवारों को 2 सितंबर शाम 5 बजे तक नए आवेदन भरने की भी अनुमति दी गई है.

Advertisement

जिन उम्मीदवारों ने पहले रजिस्ट्रेशन कराया था उनके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम, तारीख और समय, रिपोर्टिंग समय और गेट बंद होने का समय आदि देख सकते हैं. दस्तावेज़ डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई के मामले में और किसी त्रुटि की रिपोर्ट करने के लिए, वे बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर: 06122232074 पर संपर्क कर सकते हैं या tetbihar23@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं. बता दें कि बीएसईबी 4 से 15 सितंबर तक बिहार एसटीईटी 2023 आयोजित करेगा. परीक्षा सभी परीक्षा दिनों में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

यहां देखें बोर्ड द्वारा जारी नोटिस-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement