SSC Stenographer C&D Exam 2022 Notification: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, SSC ने एसएससी स्टेनोग्राफर सी एंड डी परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 अगस्त, 2022 से शुरू हो गई है और 05 सितंबर को खत्म होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर जारी नोटिफिकेशन देखें और सभी जानकारियों के साथ अपना आवेदन दर्ज करें.
SSC Stenographer Exam 2022: ये हैं जरूरी डेट्स
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 20 अगस्त, 2022
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खत्म होने की डेट: 05 सितंबर, 2022
एप्लिकेशन करेक्शन विंडो खुलने की डेट: 07 सितंबर, 2022
SSC Stenographer Exam 2022: ऐसे दर्ज करें अपना आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'एसएससी स्टेनोग्राफर सी एंड डी परीक्षा 2022' के नोटिस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, यहां नोटिफिकेशन चेक कर लें.
स्टेप 4: अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपनी जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 5: अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयुसीमा ग्रुप C के लिए 30 वर्ष और ग्रुप D के लिए 27 वर्ष है. अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए छूट भी है. नोटिफिकेशन में अभी रिक्तियों की संख्या की जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें और दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन दर्ज करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in