SSC GD Constable Vacancies: कांस्टेबल के 75,768 पदों पर भर्त‍ियों के आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

SSC GD Constable Vacancies: चयनित होने के लिए आपको Computer Based Test (CBT), Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) में पास होना पड़ेगा. उसके बाद कैंडिडेट का मेडिकल परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

SSC ने GD कांस्टेबल के 75,768 पदों पर भर्ती के लिए 24 नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर है. इच्छुक उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 
SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

SSC GD Constable Vacancies: ऐसे करें आवेदन 
स्टेप 1. SSC की आफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर दिए रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को क्लिक करें. 
स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर अपना नाम, इमेल आईडी और कॉन्टेक्ट नंबर डालें. 
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन के दौरान जेनरेट हुए credentials का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्टेप 5. एप्लिकेशन फॉर्म में जरूरी इंफोर्मेशन भरें. 
स्टेप 6. डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करें. 
स्टेप 7. एप्लिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें. 

Advertisement

SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2024 की परीक्षा के जरिए आप Border Security Force (BSF), Central Industrial Security Force (CISF), Central Reserve Police Force (CRPF), Indo-Tibetan Border Police (ITBP), Sashastra Seema Bal (SSB), Secretariat Security Force (SSF), Assam Rifles (AR) में Rifleman (General Duty), NIA (National Investigation Agency) में Sepoy  जैसे संस्थानों में नौकरी हासिल कर सकते हैं. 

चयन प्रक्रिया
चयनित होने के लिए आपको Computer Based Test (CBT), Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) में पास होना पड़ेगा. उसके बाद कैंडिडेट का मेडिकल परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.
प्रश्न पत्र का पेटर्न
Computer Based Test (CBT) में कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं. हर एक प्रश्न 2 मार्क्स का होता है. गलत उत्तर देने पर 0.50 मार्क्स कट जाते हैं. 
इस एग्जाम में जेनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और अवेयरनेस, एलिमेंट्री गणित और इंग्लिश या हिंदी के प्रश्न पूछे जाते हैं. हर सेक्शन में 20 MCQ होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement