SSC CHSL Tier I Final Answer Key 2022: यहां से डाउनलोड करें एसएससी सीएचएसएल टीयर-I की फाइनल आंसर-की

SSC CHSL Tier I Final Answer Key 2022: उम्मीदवार 30 जून (शाम 4 बजे) तक क्वेश्चन पेपर के साथ अपने संबंधित एसएससी सीएचएसएल फाइनल आंसर-की 2022 का प्रिंटआउट ले सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने के तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
SSC CHSL Tier I Final Answer Key 2022 SSC CHSL Tier I Final Answer Key 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

SSC CHSL Tier I Final Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीएचएसएल टीयर I की फाइनल आंसर-की 2022 जारी कर दी है. उम्मीदवार जो संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा, 2022 (टियर- I) के लिए उपस्थित हुए हैं, एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी सीएचएसएल टीयर I का रिजल्ट 19 मई 2023 को घोषित कर दिया गया था.

Advertisement

उम्मीदवार 30 जून (शाम 4 बजे) तक क्वेश्चन पेपर के साथ अपने संबंधित एसएससी सीएचएसएल फाइनल आंसर-की 2022 का प्रिंटआउट ले सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने के तरीका नीचे देख सकते हैं.

SSC CHSL टियर I फाइनल आंसर की 2022: ऐसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध SSC CHSL टियर I फाइनल आंसर की 2022 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उत्तर कुंजी का लिंक दिया होगा.
स्टेप 4: लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें.
स्टेप 5: एक बार हो जाने के बाद आपकी उत्तर कुंजी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 6: उत्तर कुंजी चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 7: आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Advertisement

अभी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

बता दें कि योग्य और गैर-योग्य उम्मीदवारों के अंक आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं. उम्मीदवार अपने पंजीकृत आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करके 30 जून तक अपने व्यक्तिगत अंक भी देख सकते हैं. आयोग ने इससे पहले 19 मई को सीएचएसएल टियर 1 का परिणाम घोषित किया था. डीईएसटी में उपस्थित होने के लिए अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए 520 उम्मीदवारों की एक अतिरिक्त सूची 2 जून को जारी की गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement