Railway Recruitment 2022: दक्षिण रेलवे ने निकाली भर्ती, 12वीं पास भी करें आवेदन, इतनी है सैलरी

Southern Railway Recruitment 2022: दक्षिण रेलवे भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से VII CPC पे मैट्रिक्स का लेवल 2/3 और 4/5 पदों पर कुल 21 रिक्तियां भरी जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार, दक्षिणी रेलवे आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement
Southern Railway Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन जारी Southern Railway Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन जारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

Southern Railway Recruitment 2022: दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) ने विभिन्न स्पोर्ट्स कोटा पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दक्षिणी रेलवे आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

साउदर्न रेलवे भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह भर्ती अभियान VII CPC पे मैट्रिक्स का लेवल 2/3 और 4/5 पदों पर कुल 21 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया गया है. योग्य उम्मीदवार 02 जनवरी 2023 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

Southern Railway Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
VII CPC पे मैट्रिक्स का लेवल 4/5: 5 पद
VII CPC पे मैट्रिक्स का लेवल 2/3: 16 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 21 पद

दक्षिणी रेलवे भर्ती 2022: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 3 दिसंबर, 2022 को 09.00 बजे
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय: 02 जनवरी, 2023 को 23.59 बजे
वहीं असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, लाहौल और स्पीति जिले और हिमाचल के जिला चंपा का पांगी सब-डिवीजन, अंडमान और निकोबार और लक्षदीप द्वीप समूह और विदेश में रहने वाले उम्मीदवार के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी, 2023 रात 11:59 बजे तक का समय है.

कौन कर सकता है आवेदन?
लेवल 2 / 3 पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटमीडिएट) पास होना चाहिए. वहीं लेवल 4/5 पद पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. उम्मीदवारों की आयु सीमा 01 जनवरी 2023 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए. स्पोर्ट्स एचीवमेंट्स समेत अन्य जरूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

Advertisement

आवेदन शु्ल्क
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों, पूर्व कर्माचरियों और दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में स्वीकार किया जाएगा.

इतना मिलेगा वेतन
7वें वेतन आयोग पे मैट्रिक्स में स्तर: प्रारंभिक वेतन रुपये में-
लेवल 2: 19,900 रुपये
लेवल 3: 21,700 रुपये
लेवल 4: 25,500 रुपये
लेवल 5: 29,200 रुपये

Southern Railway Recruitment 2022 Notification

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement