SBI Recruitment 2022, Bank Jobs: भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट क्लर्क (SBI Clerk) और प्रोबेशनरी ऑफिसर (SBI PO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन दोनों भर्तियों के माध्यम से कुल 6681 खाली पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in या ibpsonline.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एसबीआई क्लेरिकल कैडेर में जूनियर एसोसिएट पर कुल 5008 रिक्तियों को भरा जाएगा. वहीं एसबीआई पीओ भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 1673 खाली पद भरे जाएंगे. हालांकि दोनों भर्तियों के लिए आवेदन की तारीख और परीक्षा की संभावित तारीख अलग-अलग है. आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जरूरी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें.
SBI PO Recruitment 2022: यहां देखें महत्वपूर्ण तारीखें
SBI Clerk Recruitment 2022: यहां देखें महत्वपूर्ण तारीखें
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि उनकी इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री में परीक्षा पास होने की तारीख 30 नवंबर 2022 तक या उससे पहले की हो.
आयु सीमा
अगर आयु सीमा की बात करें तो एसबीआई पीओ के लिए आवेदकों की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष तक है जबकि क्लर्क भर्ती के लिए 20 वर्ष से 28 वर्ष तक है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये है जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी या डीईएसएम कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
SBI Clerk Recruitment 2022 Notification
SBI PO Recruitment 2022 Notification
aajtak.in