SBI Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक में निकली 13000 से अधिक भर्ती, ग्रेजुएट्स को मिलेगा इतना वेतन

SBI Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2024 के लिए 13000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जूनियर एसोसिएट क्लर्क (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2025 तक चलेगी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

SBI Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 13000 से अधिक पदों पर आवेदन मांगे हैं. बैंक जॉब की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका है. एसबीआई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर एसोसिएट क्लर्क (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) भर्ती के ऑनलाइन आवेदन दिसंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं.

एसबीआई जूनियर क्लर्क भर्ती 2024 अभियान के माध्मय से कुल 13735 रिक्तियों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2025 तक चलेगी. प्रारंभिक भर्ती परीक्षा फरवरी 2025 में और मुख्य परीक्षा मार्च या अप्रैल 2025 में होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा लोकल लैंग्वेज की नॉलेज होनी चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 1 अप्रैल 2024 को कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को बैंक भर्ती नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें

एसबीआई भर्ती 2024 नोटिफिकेशन

इतना मिलेगा वेतन
जूनियर एसोसिएट क्लर्क पद पर चयनित उम्मीदवारों का शुरुआत बेसिक पे 26730 रुपये होगा (Rs.24050-1340/3-28070-1650/3-33020-2000/4-41020-2340/7-57400-4400/1-61800-2680/1-64480) जिसमें दो अग्रिम वेतन वृद्धि शामिल है.

आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 750/-
एससी / एसटी / पीएच: 0/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन शुल्क मोड डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement