SBI Clerk Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में क्लर्क पद पर बंपर भर्ती की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने वाली है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 8000 से ज्यादा क्लर्क पदों पर भर्ती की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 के अनुसार, प्रीलिम्स एग्जाम जनवरी 2024 में आयोजित किया सकता है. प्रीलिम्स में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार कों मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा, जो फरवरी में हो सकती है.
वैकेंसी डिटेल्स
एसबीई क्लर्क भर्ती 2023 के माध्यम से जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क) पदों पर कुल 8283 रिक्तियां भरी जाएंगी. इनमें जनरल कैटेगरी के 3515 पद, ओबीसी के 1919 पद, ईड्ब्ल्यूएस के 817 पद,एससी के 1284 पद और एसटी कैटेगरी के 748 पद शामिल हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2023 है.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
SBI Clerk Recruitment 2023 Notification
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
जानिए कैसे करें आवेदन?
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के होम पेज पर उपलब्ध एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें. यहां रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल्स ईमेल आईडी पर मिलेगा, जिनकी मदद से लॉग इन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें. आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें. अभी अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
aajtak.in