SBI Recruitment 2022 Notification: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्किल ऑफिसर के रिक्त 1,422 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करने शुरू कर दिए हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या ibpsonline.ibps.in पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर दें. आवेदन दर्ज करने से पहले उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां जरूरी चेक कर लें. बता दें कि आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 07 नवंबर, 2022 है.
उम्मीदवारों का चयन एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा 04 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस की जानकारी भी उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में मिलेगी. इस भर्ती के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के 1400 नियमित और 22 बैकलॉग रिक्तियां भरी जाएंगी. उम्मीदवार 18 अक्टूबर से 07 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
SBI Recruitment 2022: कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा रिज़र्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सूचीबद्ध शेड्यूल्ड कॉमर्शियल या रीजनल रूरल बैंक में काम करने का न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना भी जरूरी है. जो उम्मीदवार अभी अप्लाई करना चाहते हैं वे नीचे दिए लिंक पर जाकर अभी अप्लाई कर सकते हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in