राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान शिक्षक एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET 2021) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 फरवरी 2021 कर दी है. रीट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अब 19 फरवरी तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकेंगे. वहीं, ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी तक भर सकते हैं.
जो उम्मीदवार REET 2021 में शामिल होना चाहते हैं वो राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक लेवल-1 के लिए 09 फरवरी से 19 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी थी.
REET 2021 Exam: शैक्षणिक योग्यता
आधिकारिक नोटिस के अनुसार RBSE ने सिलेबस और योग्यता (REET 2021 Revised Syllabus) में कुछ बदलाव किए हैं.
REET 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 19 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 20 फरवरी 2021
एडमिट कार्ड डाउनलोड की तारीख: 14 अप्रैल 2021
परीक्षा तिथि: 25 अप्रैल 2021
REET 2021 Exam: आवेदन शुल्क
REET लेवल-1 या रीट लेवल-2 (केवल एक पेपर के लिए ) - 550 रुपये
REET लेवल-1 व रीट लेवल-2 (दोनों पेपरों के लिए ) - 750 रुपये
बता दें कि रीट के जरिए राज्य में 31000 शिक्षकों की भर्ती होनी है. जिसमें उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
बढ़ाई गई डेट का आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.
aajtak.in