BPSC 67 CEE (Prelims) Exam Date 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 67वीं पीटी परीक्षा (प्रीलिम्स) की तारीख की घोषणा कर दी है. बीपीएससी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा रविवार 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी.
पहले यह परीक्षा 15 दिसंबर को होने जा रही थी. लेकिन बिहार पंचायत चुनाव के चलते आयोग ने अब इसकी तारीख बढ़ा दी है. इसके अलावा इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 05 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर 2021 से जारी है.
ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा सूचना -
आयोग द्वारा आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. अभी आधिकारिक तौर पर मेन्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं आई है. मेन्स पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 723 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
एग्जाम का पैटर्न -
विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें -
aajtak.in