Sarkari Jobs: NHAI ने कई पदों पर निकाली भर्ती, 2 लाख से अधिक सैलरी, यहां से करें आवेदन

NHAI Recruitment 2024: NHAI भर्ती 2024 नोटिफिकेशन अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से जनरल मैनेजर (टेक्निकल) के 20 पद, डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) के 20 पद और मैनेजर (टेक्निकल) के 20 पद भरे जाएंगे. कुल 60 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

Sarkari Naukri 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सुनहरा मौका है. एनएचएआई ने जनरल मैनेजर (तकनीकी), डिप्टी जनरल मैनेजर (तकनीकी) और मैनेजर (तकनीकी) के पदों पर 50 से अधिक रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स
NHAI भर्ती 2024 नोटिफिकेशन अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से जनरल मैनेजर (टेक्निकल) के 20 पद, डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) के 20 पद और मैनेजर (टेक्निकल) के 20 पद भरे जाएंगे. कुल 60 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्याता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा पद के अनुसार वर्क एक्सपीरियंस भी मांगा गया है. आवदेकों की आयु सीमा 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. पोस्टवाइज शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

NHAI भर्ती 2024 नोटिफिकेशन

इतनी मिलेगी सैलरी
जनरल मैनेजर (तकनीकी): 123100-215900 रुपये तक (लेवल-13) 
डिप्टी जनरल मैनेजर (तकनीकी): 78800-209200 रुपये तक (लेवल-12)
मैनेजर (तकनीकी): 67,700- 2,08,700 रुपये तक (लेवल-11)

कैसे करें आवेदन?
एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. ऑनलाइन आवेदन के बाद, भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट और जरूरी दस्तावेज डीजीएम (एचआर/एडमिन.) – III, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्लॉट नंबर जी5 और 6, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली – 110075 पते पर भेजें. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करें.

Advertisement

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement