CBI Recruitment 2023: सेंट्रल बैंक में ऑफिसर भर्ती की लास्ट डेट नजदीक, सैलरी 89 हजार तक

Central Bank of India Recruitment 2023: ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल 15 मार्च को खत्‍म होने जा रही है. जो उम्‍मीदवार बैंक में ऑफिसर पदों पर नौकरी पाने के इच्‍छुक हैं, वे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर विजिट कर अभी अपना आवेदन दर्ज कर दें. 

Advertisement
CBI Recruitment 2023 CBI Recruitment 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

Central Bank of India Recruitment 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) में ऑफिसर समेत कई पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन का प्रोसेस अब बंद होने जा रहा है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल 15 मार्च को खत्‍म होगी. जो उम्‍मीदवार बैंक में ऑफिसर पदों पर नौकरी पाने के इच्‍छुक हैं, वे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर विजिट कर अभी अपना आवेदन दर्ज कर दें. 

Advertisement

ऑनलाइन माध्‍यम 28 फरवरी से शुरू हुए थे और 15 मार्च, 2023 को समाप्त हो जाएंगे. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अपना आवेदन दर्ज नहीं किया है, वे बिना दे‍री किए अपने आवेदन पूरे कर दें. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से 147 रिक्‍त पदों को भरा जाएगा. भर्ती परीक्षा मार्च/अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी. उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में जानकारियां जरूर देख लें.

निर्धारित योग्‍यताएं और चयन प्रक्रिया
अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित हैं. चयन प्रक्रिया में ऑन-लाइन लिखित परीक्षा, कोडिंग परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार या बैंक द्वारा तय किया गया कोई अन्य टेस्‍ट शामिल होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए इंटरव्‍यू का भी आयोजन किया जाएगा.

अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और 18% GST है, जबकि आरक्षित कैटेगरी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है. कोई भी अन्‍य जानकारी देखने के लिए उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन चेक करें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement