Sarkari Job 2022: NCERT ने विभिन्न पदों पर निकालीं भर्तियां, 1 लाख से अधिक सैलरी

Sarkari Naukri 2022: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेंनिंग (NCERT) ने प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर तय की गई है. यहां पढ़िए आवेदन से जुड़ी बाकी जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
NCERT Jobs NCERT Jobs

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

NCERT Jobs 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेंनिंग यानी NCERT ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर तय की गई है. 

NCERT Jobs 2022: पदों का विवरण
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेंनिंग ने कुल 292 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं, जिसमें से प्रोफेसर के 40 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 97 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 155 पद भरे जाएंगे. 

Advertisement

NCERT Jobs 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट-ग्रेजुएशन, पीएचडी डिग्री के साथ ही काम करने का पुराना अनुभव होना जरूरी है. 

NCERT Jobs 2022: आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन कर रहे जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. 

NCERT Jobs 2022: सैलरी
प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,44,200 रुपये सैलरी मिलेगी. वहीं, सोसिएट प्रोफेसर के पद पर सैलरी बेसिक पे 1,31,400 रुपए है. असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 57,700 रुपए सैलरी तय की गई है. इसके साथ ही सभी पदों पर तय किए गए भत्तों का लाभ भी मिलेगा. 

NCERT Jobs 2022: कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए पहले शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद टॉप उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. वहीं इंटरव्यू में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी. 

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement