Sarkari Naukri Updates, Government Jobs 2022: भारत सरकार और विभिन्न राज्यों की तरफ से कई पदों पर भर्तियां निकालीं गई हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख कर आवेदन कर सकते हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railway) से लेकर BSF तक में नौकरी करने का अच्छा मौका है. आइए जानते हैं कहां-कहां निकलीं हैं सरकारी भर्तियां.
Sarkari Naukri 2022: जनरल मैनेजर (एनवोर्मेन्ट) - पे बैंड-4 के अनुसार, 37400 -67000 रुपये के साथ ग्रेड पे - 8700 रुपये (पे लेवल-13) डिप्टी जनरल मैनेजर (एनवोर्मेन्ट) - पे बैंड-3 के अनुसार 15600 - 39100 रुपये के साथ ग्रेड पे - 7600 रुपये (पे लेवल-12) डिप्टी जनरल मैनेजर (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) - पे बैंड-3 के अनुसार 15600 - 39100 रुपये के साथ ग्रेड पे - 7600 रुपये (पे लेवल-12) मैनजेर (एनवोर्मेन्ट) - पे बैंड-3 के अनुसार 15600 - 39100 रुपये के साथ ग्रेड पे - 6600 रुपये (पे लेवल- 11).
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
NHAI Recruitment: इन पदों पर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित फील्ड में ग्रेजुएट या इंजीनियर या एमएससी या एमबीए कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पोस्ट के हिसाब से एक्सपीरियंस पीरियड अलग-अलग है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर और मैनजेर पद पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Telangana Sarkari Job: तेलंगाना पुलिस विभाग में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फाइनल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.
Sarkari Naukri, Telangana: तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कुल 17,291 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनमें से स्टाइपेंडियरी कैडेट ट्रेनी के पद के लिए 15422, सब इंस्पेक्टर के लिए 12, कॉन्स्टेबल के पद के लिए 390, स्टेशन फायर ऑफिसर के लिए 26, फायरमैन के पद के लिए 610, डिप्टी जेलर के पद पर 8, वार्डर के लिए 146, ट्रांसपोर्ट कॉन्स्टेबल के पद के लिए 63 और प्रोहिबिशन एंड एक्साइज कांस्टेबल के 614 पद शामिल हैं.
Police Jobs: स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर कॉन्सटेबल और सब इंस्पेकटर सहित 17,291 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार TSLPRB की आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जाकर इन पदों पर आवेदन दे सकते हैं. इन पदों पर आवेदन देने की आखिरी तारीख 20 मई 2022 तय की गई है.
Sarkari Naukri 2022: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और अंग्रेजी तथा पंजाबी भाषा के टाइप टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी. परीक्षा अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में आयोजित की जाएगी. विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करें.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
Sarkari Naukri, Punjab: इन पदों पर आवेदन दे रहे उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए. 18 से 37 वर्ष की आयु के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. ऑनलाइन आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है. उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता, चयन मानदंड और अन्य विवरण जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
PSSSB Rectuitment 2022: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने क्लर्क/ डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और लीगल क्लर्क के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1200 पद भरे जाएंगे.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना चाहिए. जिस ग्राम पंचायत के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसी ग्राम पंचायत के रहने वाले हों. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Sarkari Naukri: यूपी पंचायती राज विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर एप्लीकेशन फॉर्म और खाली पदों का डिटेल्स जारी कर दी है. आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू होगी और 09 जून 2022 तक चलेगी.
UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग कई जिलों में पंचायत सहायक या अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator या DEO) पद पर बंपर भर्ती करने जा रहा है. इस भर्ती (UP Panchayat Sahayak DEO Recruitment) अभियान के माध्यम से ग्राम पंचायतों में कुल 2783 खाली पद भरे जाएंगे.
NHM Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश ने स्टाफ नर्स के लिए 20,000 रुपए प्रति महीना वेतन तय किया गया है और फार्मासिस्ट के लिए 15,000 रुपए प्रति माह सैलरी तय की गई है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
स्टाफ नर्स के पदों के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास के साथ जीएनएम या बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी का पंजीकरण राज्य नर्सिंग काउंसिल में भी होना चाहिए. वहीं, फार्मासिस्ट पदों के लिए अभ्यर्थी के पास साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास के साथ फार्मासिस्ट में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए.
NHM Recruitment, Madhya Pradesh: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश ने शहरी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र के लिए स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के लिए 1,222 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. स्टाफ नर्स के 611 और फार्मासिस्ट के 611 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो चुकी है.
Sarkari Naukri, Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है. नेशनल हेल्थ मिशन, भोपाल ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर 1,222 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nhmmp.gov.in पर जाकर 30 मई तक आवेदन दे सकते हैं.
Sarkari Naukri 2022: ग्रामीण डाक सेवक के इन पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को उनके पद के हिसाब से सैलरी दी जाएगी. अधिसूचना के मुताबिक, बीपीएम के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह तथा जीडीएस/एबीपीएम के पदों पर चयनित होने वालेअभ्यर्थियों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह की वेतन मिलेगा.
इन पदों पर आवेदन दे रहे उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. हालांकि, महिला उम्मीदवारों, SC/ST उम्मीदवारों, PwD और ट्रांसवुमन को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
भारतीय डाक विभाग ने 38,926 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM),असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
India Post GDS Recruitment: भारतीय डाक विभाग में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है. भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) सहित अन्य पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 5 जून तक आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं.
फैकल्टी पदों के लिए, सामान्य/ OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपये और SC/ST और PWd कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है. नॉन-फैकल्टी पदों के लिए, आवेदन शुल्क अनारक्षित और OBC उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये और SC, ST और PWd उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फैकल्टी के 100 और नॉन-फैकल्टी के 42 पदों पर भर्ती की जाएगी. दोनो ही भर्तियों के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. उम्मीदवारों को बगैर परीक्षा सीधे इंटरव्यू के माध्यम से चयनित किया जाएगा. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी चेक कर लें.
Sarkari Naukri, Government Jobs: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल में कुल 142 फैकल्टी और गैर-फैकल्टी पदों को भरने के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर जाकर लास्ट डेट या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है, एक बार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद एप्लीकेशन लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव होगा.
वेल्डर सह फिटर (वेल्डर / वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), प्लंबर, मैकेनिक मोटर वाहन, फिटर, शीट मेटल वर्कर) - 206 पद
सीनियर शिप ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रुमेंटेशन) - 6 पद
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स) - 4 पद
असिस्टेंट (एबीएपी) - 1 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट (मैकेनिकल) - 1 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल) - 1 पद
स्टोर कीपर - 4 पद
जूनियर कमर्शियल असिस्टेंट - - 2 पद
असिस्टेंट - 7 पद
फिटर (इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स) - 16 पद
शिपराइट वुड - 3 पद.
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने सीनियर शिप ड्राफ्ट्समैन, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट और अन्य की भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न पदों पर 250 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएसएल की आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां देखें.
बीएसएफ भर्ती 2022 अभियान में शामिल खाली पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष कर ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित जरूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट) पोस्ट पर चयनित योग्य उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा जबकि सब-इंस्पेक्टर और जेई पोस्ट के लिए पे मेट्रिक्स लेवल-6 के अनुसार 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक वेतन मिलेगा.
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर ग्रुप बी भर्ती 2022 के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप भी बीएसएफ में शामिल होना चाहते हैं तो 08 जून तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भर्ती में पदों पर सरकारी नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत वेतन दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां देखें.
उमीदवारों का चतयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. आवश्यकता होने पर आयोग द्वारा उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग / नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा.
RPSC ने संस्कृत शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर के अलग-अलग विषयों के लिए 102 पदों पर वैकेंसी निकालीं हैं. हिंदी के विषय के लिए 28 पदों पर, इंग्लिश के लिए 26 पदों पर, सामान्य ग्रामर के लिए 25 पदों पर, साहित्य के लिए 21 और व्याकरण के लिए 2 पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं.
राजस्थान में टीचर्स के पद पर सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा चयन आयोग ने संस्कृत में फर्स्ट ग्रेड की वैकेंसी निकालीं हैं. RPSC इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 102 पदों पर नियुक्तियां करेगा. इन पदों पर नौकरी के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 14 जून तय की गई है. अधिक जानकारी के लिए यहां देखें.
एसएससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य सभी आवेदकों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. भुगतान नकद में या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा या मास्टर क्रेडिट या डेबिट कार्ड ऑनलाइन माध्यमों से किया जाना चाहिए.
ड्रग इंस्पेक्टर (आयुर्वेद): 1
असिस्टेंट डायरेक्टर (बैंकिंग): 9 पद
हिंदी में मास्टर: 1 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (लागत): 22 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार जनरल (मानचित्र): 1 पद
साइंटिस्ट 'बी' (रसायन विज्ञान): 3 पद
जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर (बैलिस्टिक्स) 1 पद
जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर (एक्सप्लोसिव्स): 1 पद
जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर (टॉक्सिकोलॉजी): 2 पद
सीनियर लेक्चरर (प्रसूति एवं स्त्री रोग): 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (लॉ): 8 पद
(UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर लेक्चरर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 50 खाली पद भरे जाएंगे. यूपीएससी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 02 जून तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां देखें.
एसईसीआर रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2022 अभियान में डीआरएम ऑफिस, रायुपर डिवीजन में कुल 696 अपरेंटिस पद और वेगन रिपेयर शॉप, रायपुर में कुल 337 अपरेंटिस शामिल हैं. ट्रेड वाइज वैकेंसी डिटेल्स नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
Sarkari Naukri 2022: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे में भर्ती होने का अच्छा मौका है. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने वेल्डर, टर्नर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनोग्राफर (हिंदी और अंग्रेजी), मशीनिस्ट समेत कई ट्रेड्स में अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न ट्रेड्स में कुल 1033 अपरेंटिस पद भरे जाएंगे.
Sarkari Naukri 2022: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 मई 2022 से शुरू हो चुकी है. जो उम्मीदवार भर्ती की पात्रताओं और योग्यताओं को पूरा करते हैं, वे 06 जून 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के दौरान जनरनेट होने वाले रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को संभालकर अपने पास रख लें.
CSL Recruitment 2022: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने सीनियर शिप ड्राफ्ट्समैन, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट और अन्य की भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न पदों पर 250 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा.
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को नौकरी मिलने पर 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा. वहीं, अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये देना होंगे. झारखंड के एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
Jharkhand Nursing Job, Sarkari Naukri: उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 35 साल तय की गई है. ओबीसी और बीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 38 वर्ष निर्धारित की गई है. एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को झारखंड सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
Sarkari Naukri 2022: झारखंड में सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. झारखंड कर्मचारी आयोग ने करीब 350 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इच्छुक उम्मीदवार JSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 11 जून 2022 तय की गई है.
एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज-10 के लिए पात्रता पोस्ट लेवल के अनुसार अलग-अलग हैं. मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10वीं), इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री प्राप्त आवेदन कर सकते हैं. वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2022 तक योग्य उम्मीदवारों को उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक ही है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज-10 भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) पाने का शानदार मौका है. एसएससी भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन 12 मई से शुरू हो चुके हैं, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.