Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए भर्तियां, देना होगा फिजिकल टेस्‍ट, सैलरी 69 हजार तक

Sarkari Naukri 2022: भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके अलावा उम्‍मीदवार को हिंदी भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है. पूरी जानकारी यहां चेक करें...

Advertisement
Sarkari Naukri 2022 Sarkari Naukri 2022

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

Sarkari Naukri 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने जेल वार्डन (बंदी रक्षक) के पदों पर भर्ती के लिए पुरुष और महिला उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. कुल 238 रिक्तियां इस भर्ती के माध्‍यम से भरी जानी हैं. जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक कर 05 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं. अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को लेवल-3 वेतनमान के तहत 21,700/- रुपये से लेकर 69,100/- रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. 

Advertisement

ये हैं जरूरी डेट्स
आवेदन शुरू होने की डेट - 15 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट - 05 दिसंबर 2022
एग्‍जाम फीस जमा करने की लास्‍ट डेट - 05 दिसंबर 2022

जारी पदों का विवरण
जेल बंदीरक्षक पुरुष - 214 पद
जेल बंदीरक्षक महिला - 24 पद
कुल - 238 पद

कौन कर सकता है अप्‍लाई
उत्‍तराखंड जेल वार्डन भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्‍मीदवार को हिंदी भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है. आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है जिसमें आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को छूट भी मिलेगी. आवेदन करने जा रहे उम्‍मीदवार की ऊंचाई कम से कम 165 सेमी होनी चाहिए और छाती का माप 78.8 - 83.8 सेमी होना चाहिए.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement