RSMSSB PTI Exam 2022: इस दिन होगा कुल 5546 पीटीआई टीचर्स का एग्जाम, बोर्ड ने दी जरूरी सलाह

RSMSSB Rajasthan PTI Recruitment 2022 Exam Date and Admit Card Update: राजस्थान में फिजिकल एजुकेशन टीचर की कुल 5546 रिक्तियां भरी जाएंगी. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने परीक्षा तारीख से संबंधित नोटिस जारी किया है. उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
RSMSSB Rajasthan PTI Exam Date RSMSSB Rajasthan PTI Exam Date

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने फिजिकल एजुकेशन टीचर (PTI) भर्ती के लिए परीक्षा तारीख घोषित कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती (Rajasthan PTI Teacher Recruitment 2022) के लिए आवेदन किया था, वे आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट  rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर भर्ती परीक्षा तारीख का नोटिस चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, राजस्थान में शारीरिक शिक्षा शिक्षक या PTI भर्ती 2022 की परीक्षा 25 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक चलेगी. 

Advertisement

कैसा होगा एग्जाम?
फिजिकल एजुकेशन टीचर की भर्ती परीक्षा 460 अंकों की होगी और स्पोर्ट्स या टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिए अधिकतम 40 अंक दिए जाएंगे. दो प्रश्न पत्र होंगे, प्रश्न पत्र-I अधिकतम 200 अंकों का होगा और 100 मल्टीपल चॉइस बेस्ड सवाल पूछे जाएंगे जबकि प्रश्न पत्र-II 260 अंकों को होगा और 130 मल्टीपल चॉइस बेस्ड एग्जाम पूछे जाएंगे. ध्यान रहे परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी.

राजस्थान पीटीआई एडमिट कार्ड अपडेट
उम्मीदवारों को अब अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है. बोर्ड परीक्षा से उचित समय पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा. हालांकि बोर्ड ने फिलहाल एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है. बोर्ड एडमिट कार्ड के संबंध में एक अलग नोटिस जारी करेगा. किसी भी उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा.

Advertisement

भरे जाएंगे कुल 5546 पद
इस भर्ती अभियान (Rajasthan PTI Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 5546 खाली पदों को भरा जाएगा. इनमें 4899 पद गैर टीएसपी क्षेत्रों के लिए और 647 रिक्तियां टीएसपी क्षेत्रों के लिए हैं. चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स पे लेवल - 10 के तहत वेतन दिया जाएगा.

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने परीक्षा के संबंध में सोशल मीडिया पर किए जा रहे भ्रामक प्रचार पर भरोसा न करने की सलाह दी है. पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए जरूरी नोटिस पढ़ सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 23 जून से शुरू हुए थे और 22 जुलाई 2022 तक चले थे. 

Rajasthan PTI Exam Date Notice

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement