रेलवे में SI-कॉन्स्टेबल पदों पर 4460 वैकेंसी नोटिस निकला फर्जी, केंद्र सरकार ने दी ये जानकारी

RRB RPF SI Constable Recruitment 2024 Fake: इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेलवे पुलिस फोर्स में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों पर साढ़े चार हजार से ज्यादा रिक्तियों को भरने का दावा किया गया था. केंद्र सरकार ने अब इसे लेकर जरूरी जानकारी दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

RRB RPF Recruitment 2024 Fake Notice Viral: सोशल मीडिया पर रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स एंड रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्ती का एक नोटिस काफी वायरल हो रहा है. वायरल नोटिस में आरपीएफ में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों पर कुल 4460 रिक्तियों के लिए जल्द आवेदन शुरू होने का दावा किया गया है. इसे लेकर भारत सरकार की ओर से जरूरी जानकारी दी गई है.

Advertisement

भारत सरकार ने साफ किया है कि रेल मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है. सरकार की फैक्ट चेक ऑर्गेनाइजेशन पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' के माध्यम से सूचना दी है कि आरपीएफ कॉन्स्टेबल और एसआई भर्ती का नोटिफिकेशन पूरी तरह फेक है.

ट्वीट में लिखा, 'रेलवे सुरक्षा बल में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की भर्ती से संबंधित रेल मंत्रालय की ओर से एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. रेल मंत्रालय की तरफ से इस तरह का कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है.'

 

वायरस नोटिस में दावा किया गया था कि RRB RPF सब-इंस्पेक्टर (452 पद) और कॉन्स्टेबल (4208 पद) पर
कुल 4660 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाला है. जिसके आवेदन 15 अप्रैल से शुरू होंगे और 14 मई 2024 तक चलेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement