RRB NTPC 2022: एनटीपी कैंडिडेट्स के लिए जरूरी अपडेट, आज से होंगे डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन-मेडिकल टेस्‍ट

RRB NTPC 2022: जो उम्‍मीदवार डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होने वाले हैं, उन्‍हें अपने एडमिट कार्ड में लगी हुई पासपोर्ट आकार की 4 फोटो के साथ सभी एजुकेशनल डॉक्‍यूमेंट्स की फोटोकॉपी के 2 सेट लेकर उपस्थित होना होगा. जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स की पूरी लिस्‍ट यहां चेक कर सकते हैं.

Advertisement
RRB NTPC 2022 Update RRB NTPC 2022 Update

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

RRB NTPC 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) आज, 17 अक्‍टूबर से RRB NTPC लेवल 6 भर्ती के लिए डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्‍ट शुरू करने जा रहा है. जो उम्‍मीदवार आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे सभी जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होंगे. डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं. उम्‍मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस चेक करना होगा. 

Advertisement

जो उम्‍मीदवार डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होने वाले हैं, उन्‍हें अपने एडमिट कार्ड में लगी हुई पासपोर्ट आकार की 4 फोटो के साथ सभी एजुकेशनल डॉक्‍यूमेंट्स की फोटोकॉपी के 2 सेट लेकर उपस्थित होना होगा. डॉक्‍यूमेंट्स के सेल्‍फ अटेस्‍टेड सेट के साथ ओरिजिनल डॉक्‍यूमेंट्स भी लेकर जाना होगा. कैंडिडेट्स इन डॉक्‍यूमेंट्स के साथ उपस्थित होंगे. 

RRB NTPC डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन एडमिट कार्ड

  • CBT 1, 2 के एडमिट कार्ड
  • 6 पासपोर्ट साइज़ के फोटो
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र 
  • वैध फोटो आईडी
  • डेट ऑफ बर्थ का सर्टिफिकेट
  • NOC (यदि लागू हो)
  • PWd प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद, कैंडिडेट्स को 24 रुपये की फीस का भुगतान कर मेडिकल टेस्‍ट में शामिल होना होगा. बता दें कि वेतन स्‍तर 6 के लिए डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड 17 अक्‍टूबर से 20 अक्‍टूबर तक जारी रहेगा. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवारों को रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement